जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान और देश के नौजवानों को वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह से फेल रही. पूरा देश चाहता था कि केंद्र सरकार हर उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराए, लेकिन केंद्र सरकार ने देश की जनता की आवाज को नहीं सुना, उनके दर्द को नहीं समझा, आज देश का नौजवान परेशान है, डॉक्टर कहते हैं वैक्सीन लगाना जरूरी है, भारत सरकार कहती है फ्री में वैक्सीन नहीं देंगे, हमने वैक्सीन के पैसे राज्य सरकार की ओर से जमा करा दिए, अब वैक्सीन उपलब्ध कराना केंद्र की जिम्मेदारी है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर साधा निशाना मंत्री ने कहा कि पहले ही केंद्र सरकार को दुनिया की सब कंपनियों को मंजूरी देकर भारत में वैक्सीन उपलब्ध करानी चाहिए थी. अब भारत सरकार पल्ला झाड़ रही है कि राज्य सरकारें ग्लोबल टेंडर करें यह केंद्र की जिम्मेदारी बनती है वह लेट हो गए तो भी अपने स्तर पर दुनिया की सब कंपनियों को भारत में इजाजत देकर वैक्सीन बनाने के लिए आमंत्रित करें. टेंडर करें लेकिन देश की जनता को हर उम्र के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराएं.
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र ने वैक्सीन, ऑक्सीजन मैनेजमेंट, रेमडेसिविर इंजेक्शन, ब्लैक फंगस की दवाइयों का मैनेजमेंट अपने हाथों में ले लिया है और इन सब में केंद्र सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. खाचरियावास ने कहा कि ब्लैक फंगस के उपचार को लेकर जो दवाइयां हैं उसका पूरा कंट्रोल केंद्र सरकार के हाथ में है, ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह बिना किसी भेदभाव के राजस्थान को पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध कराए.
खाचरियावास ने प्रदेश के भाजपा नेताओं से कहा कि वे अपने केंद्र के नेताओं से बात करके राजस्थान को फ्री में वैक्सीन दिलाए, जिस तरह ऑक्सीजन मैनेजमेंट में भाजपा नेता सिर्फ बयान देकर इतिश्री कर लेते थे उस तरह से नहीं, अब केंद्र सरकार से राजस्थान की मदद कराएं क्योंकि भगवान की दया से राजस्थान में और पूरे देश में मरीज कम हो रहे हैं, इसलिए ऑक्सीजन कि अब परेशानी नहीं है, लेकिन वैक्सीन की सख्त जरूरत है, इसे केंद्र सरकार को तुरंत पूरा करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंःब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इतिहास याद रखेगा कि किस तरीके से केंद्र सरकार ने जब प्रदेश के लोगों को पेयजल की जरूरत थी और दवाइयों की आवश्यकता थी उस वक्त उन्हें दवाइयां नहीं दी गई और ना ही वैक्सीन उपलब्ध कराई गई. ऑक्सीजन के बगैर लोगों की मौत हुई है. केंद्र सरकार ने राजस्थान के साथ में जो भेदभाव रवैया अपनाया उसके लिए इतिहास कभी भी इन्हें माफ नहीं करेगा. प्रदेश बीजेपी के नेताओं को भी इस बात के लिए राज्यपाल तक गुहार लगानी पड़ी कि राजस्थान के लोगों को जितना मिलना चाहिए उस मात्रा में केंद्र सरकार से नहीं मिल रहा है.
ऐसे में राज्यपाल दखल करके राजस्थान को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए यह सब चीजें साफ दर्शाती है कि किस तरीके से राजस्थान के साथ में केंद्र सरकार ने सौतेला व्यवहार किया है. इसके लिए इतिहास और प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. प्रदेश में दवाइयों को लेकर हो रही कालाबाजारी को लेकर भी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कर दिया कि सरकार इस मामले को लेकर पूरी तरीके से गंभीर है. मंत्रिपरिषद की बैठक में भी इसको लेकर विस्तार से चर्चा हुई है. लगातार सरकार के स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं. किसी भी तरह की कालाबाजारी करने वाले को माफ नहीं किया जाएगा, सरकार कड़ी से कड़ी सजा देगी.