जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हमला किया है. खाचरियावास ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर देश की जनता की पीठ में खंजर घोपने का काम शुरू कर दिया है.
चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोप रही है केंद्र सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास - rajasthan news
गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. खाचरियावास ने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो रहे हैं, क्रूड ऑयल के दाम भी रोजाना गिर रहे हैं, उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रोज भाव बढ़ाकर कोरोना संकट में महंगाई से मर रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है.
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धोखे की राजनीति कर रही है, वोटों को प्रभावित करने के लिए पिछले 3 महीने तक पेट्रोल-डीजल की दरें नहीं बढ़ाई. अब जब पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो रहे हैं, क्रूड ऑयल के दाम भी रोजाना गिर रहे हैं, उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रोज भाव बढ़ाकर कोरोना संकट में महंगाई से मर रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है.
खाचरियावास ने कहा कि एक तरफ तो 18 से 44 वर्ष के युवाओं से केंद्र सरकार वैक्सीन लगाने का पैसा मांग रही है और दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल रोजाना महंगा कर रही है. पूंजीपतियों का फायदा, गरीब का नुकसान, महंगाई में बढ़ोतरी, देश की जनता के साथ अन्याय है. इस वक्त लोगों को पेट्रोल-डीजल में राहत मिलती तो देश को और देश की जनता को बड़ा फायदा होता. लेकिन घमंड में चूर मोदी सरकार के नेता जनता के दुख दर्द को भूल कर पेट्रोल-डीजल की दरें बढ़ाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.