राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोप रही है केंद्र सरकार: प्रताप सिंह खाचरियावास

गहलोत सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया है. खाचरियावास ने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो रहे हैं, क्रूड ऑयल के दाम भी रोजाना गिर रहे हैं, उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रोज भाव बढ़ाकर कोरोना संकट में महंगाई से मर रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है.

pratap singh khachariwas,  petrol diesel price
प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : May 11, 2021, 8:53 PM IST

जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज मंगलवार को केंद्र सरकार पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हमला किया है. खाचरियावास ने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर देश की जनता की पीठ में खंजर घोपने का काम शुरू कर दिया है.

पढ़ें: SPECIAL : खराब RT-PCR टेस्ट किट बन सकती है संक्रमण फैलने की वजह...राजस्थान में अभी तक खराब टेस्ट किट का कोई मामला नहीं

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार धोखे की राजनीति कर रही है, वोटों को प्रभावित करने के लिए पिछले 3 महीने तक पेट्रोल-डीजल की दरें नहीं बढ़ाई. अब जब पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल सस्ते हो रहे हैं, क्रूड ऑयल के दाम भी रोजाना गिर रहे हैं, उसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के रोज भाव बढ़ाकर कोरोना संकट में महंगाई से मर रही जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार को लिया आड़े हाथों

खाचरियावास ने कहा कि एक तरफ तो 18 से 44 वर्ष के युवाओं से केंद्र सरकार वैक्सीन लगाने का पैसा मांग रही है और दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल रोजाना महंगा कर रही है. पूंजीपतियों का फायदा, गरीब का नुकसान, महंगाई में बढ़ोतरी, देश की जनता के साथ अन्याय है. इस वक्त लोगों को पेट्रोल-डीजल में राहत मिलती तो देश को और देश की जनता को बड़ा फायदा होता. लेकिन घमंड में चूर मोदी सरकार के नेता जनता के दुख दर्द को भूल कर पेट्रोल-डीजल की दरें बढ़ाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details