राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का दौर, जल्द कांग्रेस सड़कों पर उतर कर करेगी आंदोलन- परिवहन मंत्री - मोदी सरकार

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जहां राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर 100 रुपये के पास पहुंच गए हैं. ऐसे में आमजन को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. इस कड़ी में परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और इन सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन भी करेगी.

पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, Congress protest on price of petrol and diesel
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले परिवहन मंत्री

By

Published : Feb 17, 2021, 4:46 PM IST

जयपुर. पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आमजन की जेब पर देखने को मिल रहा है. जहां राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 96. 91 पैसे प्रति लीटर है, तो वहीं डीजल के दाम 88. 34 पैसे है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के साथ ही हर चीज के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है.

पढ़ें-टूटे सभी रिकॉर्ड: देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल 'श्रीगंगानगर @ 100.07 रुपए/लीटर'

राजस्थान के श्रीगंगानगर की बात की जाए, तो श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो गए हैं और हनुमानगढ़ में पेट्रोल के दाम 99.44 पैसे है. वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर, इसमें आग लगी हुई है और ये तय करना चाहिए, यह जो आग है, वह हिंदुस्तान की मोदी सरकार के अंत का कारण बनेगी.

प्रताप सिंह ने कहा कि गैस पर भी मोदी सरकार की ओर से सब्सिडी को खत्म कर दिया गया है. गैस सिलेंडर के दाम मोदी सरकार की ओर से लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि गरीब से गरीब आदमी भी गैस का उपयोग करता है. वहां तक उसकी आवाज जा रही है. प्रताप सिंह ने कहा कि बार-बार सवाल उठाया जाता है कि राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जाता है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जो पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती है, उस पर स्पेशल एक्साइज ड्यूटी लगा दी गई है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर बोले परिवहन मंत्री

प्रताप सिंह ने कहा कि स्पेशल एक्सप्रेस ड्यूटी में केंद्र सरकार की ओर से राज्यों का जो हिस्सा था, उसको खत्म कर दिया गया है. आभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में 2% तक टैक्स की छूट भी दी गई थी, लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर भी साबित नहीं हुआ. प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से तानाशाही का संकल्प ले लिया गया है.

पढ़ें-ओवैसी की राजस्थान में आने की संभावना के काट के तौर पर कांग्रेस ने तैयार किया प्लान 'B'

वहीं परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और इन सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन भी करेगी. वहीं प्रताप सिंह ने कहा कि पैसे छापने की मशीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास नहीं है. मशीन रिजर्व बैंक के पास है. वहीं प्रताप सिंह ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की जाती है, तो राज्य सरकार भी इनके दामों में कमी करेगी और आमजन को इससे राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details