राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोग अपना फर्ज निभाएं और कोरोना जांच करवाएं: प्रताप सिंह खाचरियावास - corona case in rajasthan

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार लोगों के लिए सब कुछ कर रही है, लोगों को भी फर्ज बनता है कि वो कोरोना जांच कराएं. उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है.

jaipur news,  rajasthan news
प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Nov 20, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. कांवटिया अस्पताल में शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अस्पताल को चार स्टील स्ट्रक्चर और निशुल्क सिटी स्कैन की सौगात दी गई. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे. उन्होंने अस्पताल के लिए डेंटल चेयर के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की. इस मौके पर खाचरियावास ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं, उसका इलाज कराएं और मन को खुश रखें ताकी इम्युनिटी बढ़े.

प्रताप सिंह खाचरियावास की कोरोना को लेकर लोगों को नसीहत

कौशल्या देवी मेहता की 24वीं पुण्यतिथि और गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट की 24 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कुछ दिनों से कोरोना लगातार बढ़ रहा है और इससे सावधान रहने की आवश्यकता है. यदि घर में किसी के कोरोना हो जाता है तो लोग उस से डरकर भागते हैं.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 2762 नए केस आए सामने...कुल आंकड़ा 2,37,669

खाचरियावास ने कहा कि उससे डर कर भागने की आवश्यकता नहीं है. कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करवाना चाहिए. इलाज से वह बिल्कुल स्वस्थ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इम्युनिटी मन से आती है, मन को जितना खुश रखोगे उतनी ही इम्युनिटी बढ़ेगी. खाचरियावास सरकारी योजनाओं की भी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए.

उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के लिए सब कुछ कर रही है और लोगों का भी फर्ज बनता है कि वह कोरोना की जांच कराएं. कुछ जगह पर प्रतिदिन कोरोना की जांच हो रही है. कांवटिया अस्पताल में भी प्रतिदिन 200 से 300 सैंपल लिए जा रहे हैं. खाचरियावास ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना की निशुल्क जांच कराई जा रही है, इलाज भी फ्री हो रहा है. इसलिए कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details