जयपुर.राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ((Transport Minister Rajasthan) मंगलवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस के शास्त्री नगर के वार्ड नंबर 31 के दौरे पर रहे. इस दौरान परिवहन मंत्री खाचरियावास ने पूरे क्षेत्र का पैदल चलकर दौरा किया. उन्होंने आमजन के घर- घर जाकर उनकी समस्याएं भी सुनी. इसके बाद अधिकारियों को फोनकर उसी समय समस्या के निस्तारण करने का आदेश दिया.
परिवहन मंत्री के साथ पार्षद और कई नेता भी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री ने दौरे के दौरान विकास कार्यों का भी जायजा लिया. क्षेत्र की समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया और स्थानीय जनता से रूबरू भी हुए. इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ नगर निगम जेडीए, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.