राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आमजन की सुनी समस्याएं - Pratap Singh Khachariyawas

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Rajasthan) मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस के शास्त्री नगर वार्ड नं 31 के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने पैदल घूमकर आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान करने के आदेश दिए. इस दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

rajasthan  news, jaipur news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री

By

Published : Jun 22, 2021, 7:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ((Transport Minister Rajasthan) मंगलवार को अपनी विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस के शास्त्री नगर के वार्ड नंबर 31 के दौरे पर रहे. इस दौरान परिवहन मंत्री खाचरियावास ने पूरे क्षेत्र का पैदल चलकर दौरा किया. उन्होंने आमजन के घर- घर जाकर उनकी समस्याएं भी सुनी. इसके बाद अधिकारियों को फोनकर उसी समय समस्या के निस्तारण करने का आदेश दिया.

परिवहन मंत्री के साथ पार्षद और कई नेता भी मौजूद रहे. परिवहन मंत्री ने दौरे के दौरान विकास कार्यों का भी जायजा लिया. क्षेत्र की समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया और स्थानीय जनता से रूबरू भी हुए. इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ नगर निगम जेडीए, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे परिवहन मंत्री

पढ़ें:Twitter पर पायलट हुए टॉप ट्रेंड, जानिये क्या राज है इसके पीछे

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक किया. साथ ही यदि किसी परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो अधिकारियों को उनकी परेशानी दूर करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही आमजन से परिवहन मंत्री ने सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की सख्ती से पालना करने की बात कही. इसके अलावा कहा कि कोरोना केसों में कमी तो आई है, लेकिन अभी भी सतर्कता बरतना जरूरी है. क्योंकि कोविड-19 (COVID-19) में सतर्कता नहीं बरती तो आमजन खुद अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की बात कही.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details