जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की प्रशंसा की है. दोनों नेताओं का कहना है कि मलिक का जमीर जिंदा है. इसीलिए किसानों के हित में बोल रहे हैं. बता दें कि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं निकालने पर हाल ही में केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
उन्होंने कहा-आज तक इतना बड़ा आंदोलन नहीं हुआ. किसान आंदोलन में अब तक 600 लोग शहीद हो चुके हैं. एक जानवर मरता है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश आता है. हमारे 600 किसान शहीद हो गए, उन पर कोई नेता नहीं बोला. मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि मलिक लगातार किसान आन्दोलन के पक्ष में बोल रहे हैं.
पढ़ें.किसान आंदोलन में शहीद हुए 600 किसानों के लिए कोई शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ : सत्यपाल मलिक
मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने कहा कि जिन लोगों का जमीर जिन्दा है, वो लगातार किसान आंदोलन के पक्ष में बयान दे रहे हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी अपना पद दांव पर लगाकर बयान दिया. वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के बनाए गवर्नर ही भाजपा सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. इससे जाहिर होता है कि देश में सच की आवाज अभी जिन्दा है. प्रताप सिंह ने कहा कि देश में लोकतंत्र है. उस लोकतंत्र में किसानों की आवाज उठाने के लिए खुद राज्यपाल ने किसानों की मांग उठाई है.
खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
ऐसे में केंद्र सरकार को किसानों की मांग जल्द पूरी करनी चाहिए. किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए.गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि जानवर भी मरता है तो केन्द्र सरकार से शोक संदेश आता है. लेकिन किसान आंदोलन में 600 लोगों की मौत के बावजूद शोक प्रस्ताव पारित नहीं हुआ. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसानों के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.