जयपुर.नो व्हीकल डे पर परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारी साइकिल और सार्वजनिक संसाधनों से अपने कार्यालय जाते हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सोमवार को विधानसभा साइकिल चलाते हुए पहुंचे.
'नो व्हीकल डे' के तहत साइकिल पर आए परिवहन मंत्री इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने कहा कि यह आवश्यकता अब तमाम विभागों की बन चुकी है कि एक दिन सभी विभागों के मंत्रियों से लेकर कर्मचारी और अधिकारी तक साइकिल से निकलें. उन्होंने कहा कि वह लगातार इस नियम का पालन कर रहे हैं. उनके विभाग में यह कानून बन चुका है.
पढ़ें:महिला दिवस विशेष : मैला ढोने वाली उषा ने अपने जैसी 150 महिलाओं की जिंदगी 'जन्नत' बना दी
मंत्री ने दोहराया कि जल्द ही सभी विभागों में नो व्हीकल डे का फार्मूला लागू हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नो व्हीकल डे का फार्मूला अपनाने के लिए वह सभी मंत्रियों और विधायकों से भी आग्रह करेंगे ताकि लोगों में जागरुकता का संदेश जाए. दरअसल, हर महीने के पहले वर्किंग डे को राजस्थान में परिवहन विभाग की ओर से नो व्हीकल डे मनाया जाता है.