राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहत पैकेज अलग, लेकिन सरकार दे हर व्यक्ति के खाते में 10 से 15 हजार रु. : प्रताप सिंह खाचरियावास

राजस्थान के परिवहन मंत्री ने विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हर व्यक्ति के अकाउंट में 10 से 15 हजार रुपए जमा करवाने चाहिए.

Jaipur news, विशेष आर्थिक पैकेज
परिवहन मंत्री ने पीएम से की मांग

By

Published : May 13, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर.प्रधानमंंत्री के विशेष आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद CM अशोक गहलोत ने इस पैकेज का स्वागत किया है. वहीं परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पैकेज को लेकर कहा कि राहत पैकेज अपनी जगह है लेकिन जब तक लोगों के खाते में सीधा पैसा नहीं आएगा, तब तक स्थिति नहीं सुधरेगी.

परिवहन मंत्री ने पीएम से की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. इसका स्वागत ना सिर्फ कॉर्पोरेट जगत ने किया, बल्कि सभी राजनीतिक दलों ने भी इसे एक सकारात्मक कदम माना है. हालांकि, इस पैकेज के इस्तेमाल को लेकर बहुत से आर्थिक मामलों के जानकारों ने प्रश्न भी उठाए हैं.

पढ़ें:परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

वहीं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विशेष आर्थिक पैकेज पर कहा कि राहत पैकेज अपनी जगह सही हो सकता है. लेकिन जब तक हर व्यक्ति के अकाउंट में सीधा पैसा नहीं आएगा, तब तक स्थितियां नहीं सुधरेगी. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर व्यक्ति के अकाउंट में 10 हजार से 15,000 रुपए सीधा जमा कराएं.

यह भी पढ़ें.PM मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर CM गहलोत का ट्वीट, कहा- देर आए, दुरुस्त आए

साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि जब केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई करेगी, तो फिर ऐसे में लोगों को सीधे 10 से 15,000 रुपए डाल कर वह राहत भी दे सकती है. उन्होंने कहा कि एफसीआई के गोदामों में जो गेहूं और चावल रखा हुआ है, उसे भी लोगों में सीधा बांटना चाहिए. जिससे खाने की कमी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details