राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मेयर के वार्ड में परिवहन मंत्री ने किया बीसलपुर पेयजल योजना का शिलान्यास - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के वार्ड 43 में बीसलपुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. यहां बीसलपुर पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है.

Foundation Stone of Bisalpur Drinking Water Scheme, Transport Minister Pratap Singh Khachariwas
मेयर के वार्ड में परिवहन मंत्री ने किया बीसलपुर पेयजल योजना का शिलान्यास

By

Published : Dec 8, 2020, 4:58 AM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों बीसलपुर पाइप लाइन डालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. इस क्रम में सोमवार को हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के वार्ड 43 में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीसलपुर पेयजल योजना के लिए डाली जा रही पाइप लाइन का शिलान्यास किया. वहीं दौरे पर निकली मेयर ने वार्ड 69 में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर के वार्ड 43 में बीसलपुर पेयजल योजना का शिलान्यास किया. यहां बीसलपुर पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में बीसलपुर का पानी हर घर तक पहुंचाने का प्रयास जारी है. वार्ड नंबर 43 में पाइपलाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है. इससे क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा, और लोगों को राहत मिलेगी. इस दौरान यहां महापौर मनीष गुर्जर भी मौजूद रही.

वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वार्ड 69 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची मुनेश गुर्जर ने गंदगी मिलने पर अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से व्यवस्था को दुरुस्त करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. वहीं करीम मस्जिद के पास नई सीवरेज लाइन डलवाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान स्थानीय पार्षद फरीद कुरैशी भी साथ रहे.

पढ़ें-जयपुर शहर में थानाक्षेत्र के अनुसार 23 इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स नियुक्त, कन्टेनमेन्ट जोन में ढिलाई न बरतने के निर्देश

आपको बता दें कि हेरिटेज नगर निगम में मुनेश गुर्जर नियमित रूप से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का मौका निरीक्षण कर रही है और मौके पर ही अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दे रही हैं. इस क्रम में सोमवार को मुनेश गुर्जर वार्ड 69 में पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details