राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जल्द शुरू होगी मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा, यूपी सरकार से चल रही बात: परिवहन मंत्री खाचरियावास - discussion continue to UP government

राजस्थान से हरिद्वार के लिए मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि बस सेवा के लिए यूपी सरकार से बातचीत चल रही है. जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी.

परिवहन मंत्री खाचरियावास ने दिया आश्वासन , राजस्थान से हरिद्वार के लिए बस सेवा, Transport Minister Khachariwas gave assurance, Bus service from Rajasthan to Haridwar
मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा

By

Published : May 18, 2021, 4:01 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. संक्रमण के चलते मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से परिवहन सेवाएं भी बंद हैं. ऐसे में अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पा रहा है. राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा भी नहीं चलाई जा रही है. ऐसे में अस्थियों के विसर्जन के लिए भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी जयपुर के श्मशान घाटों में अस्थि कलशों की संख्या अधिक होने से लॉकर भी भर गए हैं.

मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा

पढ़ें:शहरों के अस्पतालों का दबाव कम करने के लिए CHC पर उपलब्ध कराई जाएंगी कोरोना चिकित्सा सुविधाएं: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

श्मशानों में अस्थियां विसर्जन का इंतजार कर रही हैं. राजस्थान रोडवेज ने मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखा है. प्रदेश सरकार ने यूपी सरकार को पत्र लिखकर मोक्ष कलश बसों को स्वीकृति देने के लिए कहा है. हालांकि अभी तक यूपी सरकार की ओर से स्वीकृति मिलने का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे में सकारात्मक जवाब की उम्मीद की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामान्य बसों के साथ मोक्ष कलश बसों को भी रोक दिया है. इसके चलते प्रदेश के सभी जिलों के मोक्ष धामों में अस्थि कलश बड़ी संख्या में एकत्र हो गए हैं. श्मशान में अस्थि कलश के लॉकर फुल हो चुके हैं. राजधानी जयपुर की बात की है तो करीब 7000 से अधिक मोक्ष कलश श्मशान में रखे हुए हैं.

पढ़ें:COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

जल्द शुरू होगी मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा

राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा जल्द शुरू हो सकती है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के लिए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा चल रही है. अनुमति मिलते ही यह बस सेवा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा. इमरजेंसी सेवा के लिए बुकिंग की बात पर खाचरियावास ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए छूट दी गई है, लेकिन लॉक डाउन का पालन करना भी आवश्यक है. जल्द ही मुख्यमंत्री से बातचीत करके जो भी समस्या सामने आ रही है, उनका निस्तारण किया जाएगा.

हरिद्वार के लिए 4100 लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा बंद पड़ी हुई है, लेकिन रजिस्ट्रेशन जारी है. हरिद्वार में अस्थि कलश विसर्जन के लिए जाने का लोग इंतजार कर रहे हैं. राजस्थान सरकार की ओर से लगातार उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत की जा रही है, लेकिन अभी तक बसों को प्रवेश देने की अनुमति नहीं मिल पाई है. राजस्थान में करीब 4100 लोगों ने हरिद्वार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है, ताकि रोडवेज बस सेवा शुरू होते ही लोग हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए जा सकें. पिछले साल सरकार ने मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा की शुरुआत की थी. एक बार फिर 2021 में मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details