जयपुर.शहर में गुरुवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बाड़ेबंदी से बाहर निकलकर सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग ली. मीटिंग के अंतर्गत प्राइवेट बस ऑपरेटर के अध्यक्ष अनिल जैन के द्वारा परिवहन मंत्री के सामने लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया.
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की सरकार से मांग इस दौरान अनिल जैन ने परिवहन मंत्री को लोक परिवहन की बसों को राजस्थान रोडवेज की तर्ज पर ऑल इंडिया में परमिट को बढ़ाए जाने की मांग भी की. इसके साथ ही लोक परिवहन बसों की जो मॉडल कंडीशन होती है, उसको भी अब राजस्थान रोडवेज की बसों की मॉडल कंडीशन के रूप में बढ़ाने की मांग की गई है.
अनिल जैन ने परिवहन मंत्री से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस पर फैसला करें. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान बसे ज्यादातर खड़ी रही हैं. इसके साथ ही अभी जनजीवन दोबारा से पटरी पर आने लगा है, लेकिन अभी भी जो यात्री हैं बसों में सफर करने से डर रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर बस चलाना भी मुश्किल हो गया है और बसों का टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है.
पढ़ेंःभरतपुर अस्पताल में शव को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं, बाप की लाश कंधे पर रखकर तीसरी मंजिल से नीचे आया बेटा, Video Viral
हालांकि सरकार की ओर से प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दे दी गई है, लेकिन अब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स सरकार से राजस्थान रोडवेज की तर्ज पर राजस्थान लोक परिवहन में भी मॉडल कंडीशन को 5 साल से बढ़ाकर 8 साल और ऑल इंडिया परमिट करने की मांग की गई है. हालांकि, परिवहन मंत्री के द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों को इस संबंध में आश्वासन भी दिया गया है. साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मसले पर बात करके जल्दी ही इस पर कोई फैसला दिया जाएगा.