जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में दूसरे राज्यों से आई लग्जरी गाड़ी बिना टैक्स दिए हुए चल रही हैं. जिससे परिवहन विभाग को राजस्व अर्जन में बड़ी हानि उठानी पड़ रही है. परिवहन विभाग को राजस्व अर्जन में लाखों रुपये की चपत लग रही है, लेकिन अब परिवहन विभाग ने दूसरे राज्यों की लग्जरी गाड़ी बिना टैक्स दिए चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है.
बिना टैक्स के लग्जरी गाड़ी चलाना पड़ेगा भारी इसे लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारी और फ्लाइंग्स को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राजस्थान में कुछ लग्जरी गाड़ियां हैं, जो दूसरे राज्यों से राजस्थान में आकर बिना टैक्स दिए यहां पर चल रही हैं. साथ ही बताया कि दूसरे राज्यों से गाड़ी खरीदने के बाद राजस्थान में चलाई जा रही हैं. ऐसे में बीएमडब्ल्यू, ऑडी, मर्सिडीज जैसी कुछ महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं.
पढ़ें-भाजपा नेता रोहिताश शर्मा ने किया वसुंधरा राजे का गुणगान
रवि जैन ने बताया कि ऐसी गाड़ियों के बारे में उन्होंने विश्लेषण किया और एसडीआरआई के साथ मिलकर बड़ी और महंगी गाड़ियों के खिलाफ एक लिस्ट भी बनाई है. अब उन सभी गाड़ियों का चालान भी करना शुरू कर दिया गया है और उनको अब राजस्थान में गाड़ी चलाने पर भी टैक्स चुकाना पड़ेगा. रवि जैन ने बताया कि दूसरे राज्यों से गाड़ी खरीद कर राजस्थान में ले आते हैं. दूसरे राज्यों में टैक्स कम होने की वजह से राजस्थान में भी काफी नुकसान उठाना पड़ता है. इसके साथ ही सभी गाड़ियों को नोटिस दिया गया है.
पढ़ें-राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की फर्जी Twitter पोस्ट वायरल, मामला दर्ज
रवि जैन ने कहा कि जो टैक्स जमा नहीं कराएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. उसके साथी आयुक्त रवि जैन ने बताया कि अभी बीते दिनों ही परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा ने मानसरोवर में एक कार्रवाई की थी. जिसके अंतर्गत उन्होंने एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी को पकड़ा था और उसे से 3 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला था. रवि जैन ने कहा कि ऐसे में अब सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं. अगर कोई भी अपना टैक्स जमा नहीं करवाता है, तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.