जयपुर.प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. बता दें कि परिवहन विभाग इस साल 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक 1 महीने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाएगा. इस दौरान 18 जनवरी को परिवहन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है . ऐसे में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और परिवहन राज्य मंत्री अशोक चांदना रहेंगे.
परिवहन विभाग मनाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह इस दौरान सड़क सुरक्षा के अंतर्गत मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और परिवहन नियमों की पालना के माध्यम से प्रदेश में सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने के लिए यह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम को लेकर यह सड़क सुरक्षा सप्ताह बनाएगा. इस अभियान की शुरुआत परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सोमवार को सुबह 10:30 बजे जवाहर सर्किल से करेंगे.
पढ़ेंःनव निर्वाचित पालिकाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित, खनन मंत्री ने कही ये बात
परिवहन आयुक्त और शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि, इस साल सड़क सुरक्षा माह के दौरान सभी हितधारक विभागों के समन्वय से पूरे महीने विभिन्न सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बताया जाएगा कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा शपथ, पेट्रोल पंप, परिवहन कार्यालय और सुसंगत स्थलों पर दिशा निर्देश और अंगदान संबंधी प्रचार सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी कार्यशालाओं के अलावा हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का उपयोग, नशे में वाहन चलाना, रेड लाइट जंप करना इन सबके विरुद्ध और विपणन संबंधी परिवर्तन अभियान चलाया जाएगा.
पढ़ेंःभर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार
उपायुक्त सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग निधि सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के दौरान समस्त जिलों में स्थानीय संसद सदस्य की अध्यक्षता में गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का अनिवार्य रूप से आयोजन भी किया जाएगा. समस्त जिलों में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गठित बल वाहिनी संयोजन समिति की बैठक भी आयोजित होगी.
जिले में संचालित समस्त बाल वाहिनी ऊपर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का स्टीकर भी लगाया जाएगा. इसके साथ ही प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि जयपुर आरटीओ कार्यालय की ओर से बीच सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न विभागों और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अन्य एसोसिएशन और यूनियन एनजीओ की ओर से विभिन्न गतिविधियां भी की जाएगी.