जयपुर. बीते दिनों परिवहन आयुक्त रवि जैन ने विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए काफी काम किए हैं. उनकी मंशा है, कि विभाग के अधिकतर काम ऑनलाइन हो, जिससे कि लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े. इसके साथ ही विभाग में दलाली की प्रथा को खत्म किया जा सके.
रवि जैन के निर्देशों के बाद विभाग के काफी काम ऑनलाइन हुए हैं. इसके साथ ही अब वाहन सॉफ्टवेयर में भागीदारी बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में विभाग ने अब टीसीसी यानी कर चुकता प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन जारी करने की तैयारियां कर ली है. टीसीसी लेने के लिए फिलहाल वाहन मालिकों को आरटीओ और डीटीओ ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब वाहन मालिक घर बैठे ही इसे प्राप्त कर सकेंगे.
परिवहन आयुक्त ने इस प्रयोग को शुरू करने के लिए सभी आरटीओ और डीटीओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसे चालान जो अभी तक जमा नहीं हुए हैं, उनकी सूचना वाहन सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया जाए. इससे यह होगा कि ऐसे किसी भी वाहन मालिक को टीसीसी नहीं मिल पाएगी. जिस पर कोई चालान बकाया होगा. बता दें कि टीसीसी के लिए आवेदन करते ही जैसे ही गाड़ी के नंबर को वाहन 4 सॉफ्टवेयर पर सर्च किया जाएगा. वाहन पर किसी भी तरह के बकाया की जानकारी सामने आ जाएगी. किसी भी तरह का बकाया होने पर वाहन मालिक को टीसीसी जारी नहीं हो पाएगा. टीसीसी के लिए बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं और इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया अभी काफी जद्दोजहद वाली है.
पढे़ंःपढ़ेंः Special : राजस्थान की वैष्णो देवी मानी जाती हैं 'अर्बुदा देवी', यहां है माता सती का अधर
टीसीसी को ऑनलाइन करने के साथ ही परिवहन विभाग एक और नई बड़ी शुरुआत करने जा रहा है. परिवहन विभाग में मौजूदा समय में बहुत से ऐसे काम हैं, जिनके लिए लोगों को अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन जिस तरीके से आयुक्त रवि जैन द्वारा अधिकतर सुविधाओं को ऑनलाइन करने की पहल की है. उससे उम्मीद है, कि जल्द लोगों की धारणा इस विभाग को लेकर बदलेगी. परिवहन लेकर अभी भी कई तरह के सवाल खड़े होते हैं, लेकिन आयुक्त रवि जैन लगातार परिवहन विभाग में पारदर्शिता लाने और विभाग के कामकाज को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को तेजी से गति भी दे रहे हैं.