जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा बुधवार को राजस्थान का बजट पेश किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई गई थी. वहीं परिवहन विभाग को लेकर भी कई अहम घोषणा की गई थी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई घोषणाओं को धरातल पर लाने के लिए परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा लगातार अब अधिकारियों के साथ मीटिंग करने का सिलसिला भी जारी है और इसके साथ ही आमजन तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा की गई घोषणा को पहुंचाने का कार्य भी परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा किया जा रहा है.
बता दें कि राजस्थान के बजट 2021-22 में परिवहन विभाग से संबंधित घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए परिवहन विभाग तैयारियों में जुट गया है. परिवहन शासन सचिव एवं आयुक्त रवि जैन के द्वारा परिवहन मुख्यालय में प्रदेश के प्रादेशिक एवं जिला परिवहन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इस दौरान परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग के सभी अधिकारी और प्रादेशिक और जिला परिवहन अधिकारी शीघ्र कार्रवाई करें.