जयपुर. प्रदेश में कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में अब सरकारी कार्यालयों से जुड़े कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. जयपुर के परिवहन विभाग के मुखिया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर रवि जैन भी इसकी चपेट में आए थे. जिसके बाद पूरे परिवहन भवन को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया था और इस कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे.
ऐसे में एक राहत भरी खबर यह सामने आई है, जहां सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. आपको बता दें गुरुवार देर रात को परिवहन आयुक्त रवि जैन की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड-19 का टेस्ट भी कराया था. जिसके बाद उनकी शुक्रवार को कोविड-19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. परिवहन विभाग के आला अधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों में डर का माहौल भी बन गया था.
पढ़ेंःबूंदीः पॉजिटिव महिला के बच्चे भी निकले कोरोना संक्रमित, इलाके में हड़कंप