जयपुर.परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 150वीं गांधी जयंती पर गांधी सप्ताह का उद्घाटन किया गया. राजधानी के अल्बर्ट हॉल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और खेल मंत्री अशोक चांदना रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्पांजलि कर की गई, जिसके बाद गांधीनगर स्कूल के बच्चों ने एक सुंदर नाटक के जरिए गांधी जी के व्यक्तित्व को भी बताया. इस दौरान खाचरियावास ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली अल्बर्ट हॉल से होते हुए गांधी सर्किल तक पहुंची. मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर यह संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिंदगी बहुत महत्वपूर्ण है. गांधी के सिद्धांतों पर बात करना तो आसान है, लेकिन उन्हें अपनाना बहुत मुश्किल है. आगे मंत्री ने कहा कि इस समय देश के हालात बहुत विकट है और इस समय हमें भाजपा कांग्रेस से उठकर अपने देश के बारे में सोचना होगा.