जयपुर.प्रदेश के सभी आरटीओ ऑफिस के तहत आने वाले फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से निजी फिटनेस सेंटर की मनमानी बढ़ गई है. ऐसे में परिवहन विभाग ने गड़बड़ी करने वाले फिटनेस सेंटर की मान्यता रद्द कर दी है.
बता दें कि बीते दिनों फिटनेस सेंटर की कई गड़बड़ियां सामने आई थी, जिसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए शाहपुरा और बगरू सेंटर की जांच करने के लिए इंस्पेक्टरों को आदेश भी दिए गए थे. उसके बाद अब शाहपुरा फिटनेस सेंटर के अंतर्गत बड़ी गड़बड़ी सामने आई और सेंटर की मान्यता रद्द कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:हर महीने फिटनेस सेंटर की जांच करें अफसर, परिवहन आयुक्त ने अनियमितता पर मांगा जवाब
बता दें कि गाड़ी बिना सेंटर पर आए वाहनों की फिटनेस सेंटर की ओर से फिटनेस जारी की जा रही थी, शिकायतों के बाद परिवहन मुख्यालय ने की जांच कराई. जांच में दोषी पाया गया और सभी शिकायतें भी सही निकलीं. पहली बार किसी भी फिटनेस सेंटर की परिवहन विभाग की ओर से मान्यता को रद्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:RTO कार्यालय में कब शुरू होगी फिटनेस?...तत्कालीन आयुक्त के आदेशों की भी नहीं हो रही पालना