जयपुर. भीलवाड़ा में बुधवार से परिवहन विभाग के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें इंस्पेक्टर को अवैध वसूली करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने इस बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि यह चेतावनी उन सभी अधिकारी और निरीक्षकों के लिए हैं, जो इस तरह की अवैध वसूली कर रहे हैं.
पढ़ें:भीलवाड़ा : NH-97 पर वसूली का 'काला खेल'...Video Viral होने के बाद परिवहन निरीक्षक पर गिरी गाज
रवि जैन ने कहा कि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे उपाय किए हैं, सभी सिस्टम को ऑनलाइन करने का प्रयास भी किया गया है. लेकिन फिर भी लोग कुछ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. ऐसे में यदि अब कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उस पर परिवहन विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.