राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NH-97 पर वसूली के वायरल वीडियो पर बोले परिवहन आयुक्त, कड़ी कार्रवाई की जाएगी - recovery on highway in bhilwara

भीलवाड़ा में NH-97 पर वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. इस पूरे मामले पर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

transport department,  हाईवे पर वसूली
भीलवाड़ा में हाईवे पर वसूली का वीडियो वायरल

By

Published : Oct 8, 2020, 4:39 PM IST

जयपुर. भीलवाड़ा में बुधवार से परिवहन विभाग के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें इंस्पेक्टर को अवैध वसूली करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने परिवहन निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. परिवहन आयुक्त रवि जैन ने इस बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से कहा कि यह चेतावनी उन सभी अधिकारी और निरीक्षकों के लिए हैं, जो इस तरह की अवैध वसूली कर रहे हैं.

परिवहन आयुक्त ने कड़ी कार्रवाई की बात कही

पढ़ें:भीलवाड़ा : NH-97 पर वसूली का 'काला खेल'...Video Viral होने के बाद परिवहन निरीक्षक पर गिरी गाज

रवि जैन ने कहा कि विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए बहुत सारे उपाय किए हैं, सभी सिस्टम को ऑनलाइन करने का प्रयास भी किया गया है. लेकिन फिर भी लोग कुछ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं. ऐसे में यदि अब कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया तो उस पर परिवहन विभाग की ओर से कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

पहले भी हो चुके हैं वसूली के वीडियो वायरल

परिवहन विभाग के अधिकारियों का वीडियो वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी परिवहन विभाग में अवैध वसूली को लेकर सवाई माधोपुर से कांग्रेस के विधायक नेता दानिश अबरार और भरतपुर नगर कस्बे से विधायक वाजिब अली के द्वारा भी इस तरीके के वीडियो वायरल किए जा चुके हैं. जिस पर जमकर राजनीति भी हुई थी.

परिवहन विभाग में हुई थी एसीबी कार्रवाई

बता दें कि परिवहन विभाग में 17 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के द्वारा मासिक बंदी के रूप में चल रहे घूसखोरी पर कार्रवाई की गई थी. एसीबी ने परिवहन विभाग के कई बड़े अधिकारी और दलालों पर कार्रवाई करते हुए उनको गिरफ्तार भी किया था. 17 फरवरी की देर रात एक करोड़ 20 लाख रुपए की नगदी, प्रॉपर्टी और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए थे और यह कार्यवाही कई दिनों तक जारी रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details