जयपुर. प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के चलते आज परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा प्रदेश में संचालित हो रहे सभी फिटनेस सेंटर और उस जगह के डीटीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई है. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा सभी फिटनेस सेंटर के मापदंड और उनके द्वारा किस तरीके से वाहनों की फिटनेस की जा रही है, उसकी जानकारी भी ली गई है.
बता दें कि कई बार फिटनेस सेंटरों में गड़बड़ी की शिकायतें परिवहन मुख्यालय तक जा पहुंची है. वहीं बीते दिनों तो शाहपुरा फिटनेस सेंटर के द्वारा वाहन बिना वाहन जाए वाहन की फिटनेस करने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद परिवहन आयुक्त रवि जैन के द्वारा लगातार फिटनेस सेंटर के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं. उसके बाद लगाता फिटनेस सेंटरों पर कार्रवाई भी की जा रही है और उनको नोटिस भी दिए गए हैं. इसी के चलते आज परिवहन आयुक्त रवि जैन ने प्रदेश में संचालित सभी 61 सेंटरों के मालिकों के साथ और और उन जगह की डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की है. इस दौरान रवि जैन ने बातचीत में बताया कि कई बार फिटनेस सेंटर में गड़बड़ियों के मामले सामने आ चुके हैं.