राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमजन को परेशानी नहीं हो इसके लिए लगातार गुड्स ट्रांसपोर्ट को चलाया: परिवहन आयुक्त रवि जैन - कोटा से छात्रों को भेज रही सरकार

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में लागू लॉकडाउन 2.0 को लेकर परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और बताया कि किन वाहनों को छूट दी गई है. साथ ही मजदूर वर्ग और छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की.

परिवहन आयुक्त रवि जैन, Transport Commissioner Ravi Jain
परिवहन आयुक्त रवि जैन

By

Published : Apr 30, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोटा में फंसे बच्चों और मजदूर वर्ग को उनके घर पर पहुंचाने का जिम्मा अब परिवहन विभाग निभा रहा है. मजदूर वर्ग और बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए लगातार रोडवेज बसों का उपयोग किया जा रहा है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन से खास बातचीत

ऐसे में राजस्थान परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान रवि जैन ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और प्रदेश में लॉकडाउन 2.0 भी जारी है. रवि जैन ने बातचीत में कहा कि आमजन को परेशानी नहीं हो इसके लिए लगातार गुड्स ट्रांसपोर्ट को चलाया जा रहा है.

पढ़ें-स्पेशल: पर्यटन उद्योग पर Corona की मार, अब देसी पावणों पर फोकस करेगी सरकार

जिसके अंतर्गत लगातार खाद्य सामग्रियों को एक जगह से दूसरे स्थान पर भी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़े नहीं इसके लिए परिवहन विभाग ने बस, कैब्स, मेट्रो को बंद कर रखा है. जिससे कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में ना फैले. रवि जैन ने कहा कि हमनें विशेष सतर्कता बरतते हुए गुड्स सप्लाई को चालू रखा है.

उन्होंने बताया कि हमने शुरू से ही इसे चालू कर रखा है और अभी तक इसे बंद नहीं किया है. वहीं, जब रवि जैन से पूछा गया कि लॉकडाउन 2.0 में आमजन बेवजह में अपने घर के बाहर निकल रहे हैं, तो क्या उनके लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा. इस पर रवि जैन ने कहा कि इस को लेकर सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है, ना ही उनके लाइसेंस को निलंबित नहीं किया जाएगा.

पढ़ें-स्पेशल: प्रशासन से नहीं मिली कोई भी मदद तो एक किन्नर बनी जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा

लेकिन पुलिस की ओर से सख्ती से आमजन को लॉकडाउन की पालना करने के लिए कहा जा रहा है और जो अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. परिवहन आयुक्त से जब मजदूर वर्ग और कोटा में फंसे बच्चों के बारे में पूछा गया, तो रवि जैन ने कहा कि रोडवेज की बसों से बच्चों को कोटा से उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

अगर वह कोई दूसरे राज्य में जा रहे हैं तो उनकी लगातार मेडिकल जांच और थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. इसके साथ ही रवि जैन ने कहा कि 52 सीटर बसों में केवल 30 लोगों को बैठाया जा रहा है. जिससे कोई भी व्यक्ति आपस में एक दूसरे को छू नहीं सके. इसके साथ ही उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. रवि जैन ने कहा कि बच्चों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने से पहले सभी बसों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.

Last Updated : Apr 30, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details