राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से जुड़े परिवहन आयुक्त रवि जैन - ravi jain

परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस नई पहल को करते हुए रवि जैन ने बताया कि अब हर मंगलवार सुबह 11:00 बजे के बाद के फेसबुक पेज पर लाइक सेशन रखा गया.

transport commissioner ravi jain,  ravi jain
सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन से जुड़े परिवहन आयुक्त रवि जैन

By

Published : Mar 3, 2021, 1:39 AM IST

जयपुर. परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस नई पहल को करते हुए रवि जैन ने बताया कि अब हर मंगलवार सुबह 11:00 बजे के बाद के फेसबुक पेज पर लाइक सेशन रखा गया. जिसमें आम जन द्वारा परिवहन विभाग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया. विभागीय योजना और अभियानों की विस्तृत जानकारी भी दी गई.

पढ़ें:जयपुर: झोटवाड़ा में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने की आत्महत्या

इस सेशन में उन्होंने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने और कराने की अपील भी की. लाइव के अंतर्गत फेसबुक पेज पर 300 से अधिक प्रश्न आए. परिवहन आयुक्त ने अधिकांश का जवाब देते हुए समस्याओं के निस्तारण की पहल भी की. रवि जैन ने कहा कि परिवहन संबंधित समस्याओं के लिए जनता के बीच एक प्रश्न पूछ सकती है. उन्होंने बताया कि अब हर मंगलवार को सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक लाइव सेशन भी रखा जाएगा.

एमनेस्टी योजना में कराए बकाया कर जमा परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राज्य सरकार ने एमनेस्टी योजना में बकाया करों पर ब्याज और पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है. चाहे वाहन का कितने भी समय से टैक्स बाकी हो ऐसे में ऑपरेटर 31 मार्च 2021 तक अपने बकाया कर जमा करा सकते हैं. वहीं जिन के वाहन पूर्व में नष्ट हो चुके हैं. लेकिन कर लग रहा है. ऐसा ऑपरेटर वाहन के नष्ट होने का प्रमाण बता सकते हैं. और उन्हें कर में राहत मिलेगी.

साथ ही अब घर बैठे ही कर चुकता प्रमाण पत्र की सुविधा भी शुरू की जाएगी. रवि जैन ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्नों में ऑर्गन डोनेट का प्रश्न पूछने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है. इसमें 30 फीसदी लोग इच्छा जता रहे हैं. सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों का फिट होना बेहद जरूरी है. इसलिए समय पर फिटनेस की जांच भी करानी चाहिए. अब नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान वहीं नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान को और गति देने के लिए भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सोशल मीडिया पर आमजन से अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details