जयपुर. परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने आज प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर, जिला परिवहन कार्यालय विद्याधर नगर और जगतपुरा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. सोनी ने न केवल अधिकारियों से, बल्कि कार्यालयों की विभिन्न शाखाओं में जाकर संबंधित कर्मचारियों से भी प्रक्रियाओं की जानकारी ली. परिवहन आयुक्त ने निरीक्षण में अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाया जायें, ताकि एक ही कार्य के लिए लोगों को कार्यालयों में बार-बार चक्कर काटने नहीं पड़े. किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी नहीं हो.
पढ़ें:खराब हैंडपंप को सही करते समय करंट लगने से 2 लोगों की मौत
महेंद्र सोनी ने कार्यों को आसान बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलाॅजी के इस्तेमाल पर जोर देने की बात कही और कार्यों में पारदर्शिता पर जोर दिया. जिससे कि आमजन में सिस्टम के प्रति विश्वास और बढ़े. सड़क सुरक्षा पर आधारित फिल्मों का अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये. साथ ही लाइसेंस बनाने से पहले आवेदनकर्ता को आवश्यक रूप से फिल्म दिखाने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर है. इसलिए राज्य सरकार के प्रयासों के साथ-साथ आमजन भी यातायात नियमों की पालना कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में अपनी अहम भागीदारी निभाये.
परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने किया जयपुर के परिवहन कार्यालयों का निरीक्षण सोनी ने कहा कि परिवहन कार्यालयों में जहां पर सिविल वर्क की जरूरत है या अन्य आवश्यकता है, उनका आंकलन कर सुविधायें मुहैया कराने की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी कई सुविधाओं की प्रक्रिया टेक्नोलाॅजी आधारित है, इन्हें आगे और अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. निरीक्षण में परिवहन आयुक्त ने लाइसेंस प्रक्रिया, वाहन पंजीयन, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रिंटिंग प्रक्रिया, गैर-परिवहन वाहनों से संबंधित सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली.
उन्होंने स्थाई लाईसेंस पर प्रिंट होने वाली फोटो की क्वालिटी सुधारने के लिए भी निर्देश दिये. सोनी ने आरटीओ को निर्देश दिए कि कार्यालयों में कोविड-19 के लिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित की जाये. निरीक्षण के दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राकेश शर्मा, डीटीओ जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी सहित अन्य परिवहन अधिकारी उपस्थित रहे.