राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन आयुक्त ने आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों संग की वर्चुअल बैठक, अफसरों को दिए दिशा निर्देश - Reviews on Jaipur Transport Bhawan

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने आज प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान परिवहन आयुक्त ने तकनीकी विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की. इस दौरान उनके साथ अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर भी मौजूद रहे.

परिवहन आयुक्त की वर्चुअल बैठक,  आरटीओ और डीटीओ अफसरों की बैठक ,virtual meeting of transport commissioner , Reviews on Jaipur Transport Bhawan, Jaipur Reviews
परिवहन आयुक्त ने की वर्चुअल बैठक

By

Published : Jun 9, 2021, 10:18 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार की ओऱ से अनलॉक-2 को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसी के साथ ही प्रदेश में कल से रोडवेज बसों का संचालन के साथ ही निजी बसों का संचालन भी शुरू हो जाएगा. अनलॉक के दौरन परिवहन विभाग का कामकाज भी कल से शुरू हो जाएगा और आमजन परिवहन विभाग में पहुंचकर अपने कार्य भी करवा सकेंगे. वहीं राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की पालना कराने को लेकर भी परिवहन विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने आज बुधवार को परिवहन भवन में समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान प्रदेश के सभी RTO और DTO अधिकारियों के साथ तकनीकी विषय को लेकर भी चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत मुख्य रूप से राज-काज मैपिंग e-challan वाहन एवं सार्थी पोर्टल नेशनल परमिट टोल इंटीग्रेशन एंबुलेंस लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम सहित अन्य विषयों पर परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत अपर परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, जयपुर आरटीओ राकेश शर्मा सहित परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें:प्रदेश में यात्री कल से कर सकेंगे बस का सफर...लेकिन हरियाणा की बसों का संचालन फिलहाल नहीं

कल से आमजन परिवहन विभाग में आमजन जा सकेंगे और अपने लाइसेंस टैक्स फिटनेस वाहनों के रजिस्ट्रेशन समेत तमाम कामकाज को दोबारा से शुरू कर सकेंगे. 50 फीसदी स्टाफ के साथ कल से आरटीओ कार्यालय आमजन के लिए खुल जाएंगे. इसको लेकर आज परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी की ओऱ से प्रदेश के सभी आरटीओ और डीटीओ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई. सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए. इस कॉन्फ्रेंसिंग के अंतर्गत विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाएं और विभाग की तकनीक पर कितना आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर भी परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी से फीडबैक भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details