जयपुर. प्रदेश में एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना संक्रमण ने पूरी व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रखा है. वहीं, दूसरी तरफ आमजन की जेब पर लगातार मार पड़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सीधा असर आमजन पर पड़ रहा है. इस बीच जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दाम कम करने की मांग की है.
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सीएम और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि कई राज्यों में चुनाव के समय डीजल और पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहीं. लेकिन चुनाव समाप्त होने के साथ ही दोबारा दाम बढ़ने लगे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल के भाव बढ़ना राजनीति के अंतर्गत हो गया है. सड़क माल परिवहन 24 घंटे दिन और रात राष्ट्र की सेवा में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें:राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2 करोड़ रुपए
ट्रांसपोर्टर स्टाफ और ड्राइवर सप्लाई लाइन को बरकरार रखने में अपना योगदान दे रहे हैं. संपूर्ण लॉकडाउन में भी अपने घरों से निकलकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन में सभी ट्रांसपोर्ट ने अपना शत प्रतिशत व्यवसाय को दिया था. लेकिन इस व्यवसाय को कोई राहत देने के बजाए पूरी तरह से शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल के दामों में उछाल नहीं हो रहा है. लेकिन सरकार की ओर से जबरदस्ती टैक्स पर टैक्स लगाकर पैसा वसूला जा रहा है. आनंद ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करके ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को राहत दी जाए. जिससे इस संकट की घड़ी में ट्रांसपोर्टर्स को लाभ मिल सके और वह जनता की सेवा भी कर सकें.