राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान परिवहन विभाग में बड़ा उलटफेर, 37 जिला परिवहन अधिकारियों समेत कई बड़े अधिकारी इधर से उधर - जयपुर

राजस्थान में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादले भी देखे जा रहे है. जिसमें 9 आरटीओ-एआरटीओ को बदला गया है. साथ ही 37 जिला परिवहन अधिकारियों और 50 परिवहन निरीक्षकों व निरीक्षकों को भी बदला गया है.

परिवहन विभाग में बड़े तबादले

By

Published : Mar 2, 2019, 5:45 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अधिकारियों का तबादला करीब हर विभाग में देखने को मिल रहा है. ऐसे में परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर तबादला भी देखा जा रहा है. जिसमें 9 आरटीओ और एआरटीओ को बदला गया है. साथ ही 37 जिला परिवहन अधिकारियों के तबादले भी किए गए है. 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को भी बदला गया है.

प्रदेश सहित पूरे देश में चुनावों का दौर शुरु होने में अब अधिक समय नहीं रहा है. आम तौर पर ऐसे दिनों में तबादलों का दौर चलना आम बात है. वहीं आज परिवहन विभाग में बड़े स्थानों पर तबादले किए गए. जिसमें 9 आरटीओ-एआरटीओ को और 37 जिला परिवहन अधिकारी और 50 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को स्थानान्तरित किया गया है.

कुछ इस प्रकार है तबादलों के मुख्य बिंदु-

  • एआरटीओ अशोक शर्मा जगतपुरा से झालाना
  • ओमप्रकाश मारू को अजमेर से भरतपुर
  • अर्जुन सिंह को जोधपुर से अजमेर
  • ज्ञानदेव विश्वकर्मा को सीकर से जगतपुरा
  • कुसुम राठौड़ अजमेर से जयपुर मुख्यालय

किस जिला परिवहन अधिकारी को लगया कहां

  • सुंदर लाल, भिवाड़ी से भरतपुर
  • विजय वीर यादव, अलवर से भिवाड़ी
  • ओम सिंह शेखावत, जयपुर से शाहजहांपुर
  • यशपाल यादव विद्याधरनगर जयपुर से शाहपुरा जयपुर में
  • रवीन्द्र जोशी कोटपूतली से जयपुर

परिवहन निरीक्षकोंके तबादले कुछ इस प्रकार रहे

  • अशोक कुमार बसेन्द्रा जयपुर से धौलपुर
  • हेमंत शर्मा शाहपुरा से धौलपुर
  • जयसिंह धौलपुर से झालावाड़
  • गजेंद्र सिंह यादव जयपुर से शाहजहांपुर
  • संदीप मीना शाहपुरा से झालावाड़
  • नीतू शर्मा भिवाड़ी से भरतपुर
  • गणपत सिंह रावत डीडवाना से ब्यावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details