जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. प्रदेश में पुलिस कांस्टेबलों से लेकर इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. कई पुलिसकर्मियों के स्वयं की प्रार्थना पर तो कई पुलिसकर्मियों की प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया गया है.
पुलिस इंस्पेक्टर नीरज तिवाड़ी को एटीएस से हेरिटेज नगर निगम जयपुर लगाया गया है. और इंस्पेक्टर महेंद्र दत्त शर्मा को बीकानेर रेंज से नगर निगम बीकानेर तबादला किया गया है. 5 पुलिस इंस्पेक्टरों की सेवाएं आबकारी विभाग में प्रतिनियुक्ति पर 1 साल के लिए लगाई गई है. इंस्पेक्टर रमेश चंद्र माचरा, सवाई सिंह, मनोज सोनी, दीपक ओझा और चेनाराम को आबकारी विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है. सुरेंद्र सिंह भाटी को आबकारी विभाग से जोधपुर रेंज और नितिन दवे को आबकारी विभाग से जीआरपी रेंज में लगाया गया है.
दो पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर नगर निगम में लगाया गया है. नीरज तिवारी को एटीएस से नगर निगम जयपुर और मोहन दत्त शर्मा को बीकानेर रेंज से नगर निगम बीकानेर लगाया गया है. दो पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी प्रतिनियुक्ति पर स्वास्थ्य विभाग में लगाई गई है. पुलिस इंस्पेक्टर मनोहर लाल मीणा को भरतपुर रेंज से स्वास्थ्य विभाग, रमेश तिवारी को कोटा रेंज से स्वास्थ्य विभाग और राजेश खटाना को भरतपुर रेंज स्वास्थ्य विभाग लगाया गया है.
पढे़ंःExclusive: मैं अगर उस दिन संसद में होता तो कृषि बिल फाड़ देता: हनुमान बेनीवाल
8 पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले, रेंज बदली
इसके अलावा आठ पुलिस इंस्पेक्टर के स्वयं की प्रार्थना और प्रशासकीय तबादले किए गए हैं. इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को जोधपुर रेंज से जीआरपी रेंज, रणवीर सिंह को आरपीए जयपुर से आयुक्तालय जयपुर, अध्यात्म गौतम को कोटा रेंज से जयपुर रेंज, पूरणमल यादव को पीसीपीएनडीटी जयपुर से जयपुर रेंज, हरि सिंह मीणा को कोटा रेंज से भरतपुर रेंज, पूनम कुमारी को एससीआरबी/ एसओजी से जयपुर रेंज, हरिनारायण शर्मा को पीसीपीएनडीटी जयपुर से जयपुर रेंज और घनश्याम सिंह को उदयपुर रेंज से भरतपुर रेंज में लगाया गया है.
तीन पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर जेडीए में लगाया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर रेवड़मल मौर्य को आयुक्तालय जयपुर से जेडीए, कामरान खान को एटीएस से जेडीए और राजेंद्र कुमार रावत को आयुक्तालय जयपुर से जेडीए में तबादला किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह शेखावत की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर 1 साल के लिए आरएसएमएमएल बीकानेर लगाई गई है.