जयपुर.राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक राज्य की 129 नगर निकायों में आमचुनाव की तैयारियां की जा रही हैं, जिसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को किया जा चुका है. अंतिम प्रकाशन 26 जुलाई को होना है. निर्वाचक नामावलियों की तैयार सूची में उससे जुड़े अधिकारियों उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा- 19 में निहित प्रावधानों के अनुरूप निर्वाचक नामावलियों की तैयारी और पुनिरक्षण और शुद्धिकरण सहित सभी निर्वाचनों के संचालन के संबंध में नियोजित अधिकारियों और कर्मचारियों इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझाएंगे. आयोग के नियंत्रण के अधीन होंगे. लेकिन ध्यान में आया है कि कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा संदर्भित आदेश 28 जून को राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों का स्थानांतरण सूची में इन 129 नगर निकायों से संबंधित 24 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का भी स्थानांतरण किया गया है, जिनका नाम कुछ इस प्रकार है...
- देविका तोमर उपखंड अधिकारी पुष्कर (अजमेर)
- धीरज सिंह उपखंड अधिकारी कोटकासिन्द
- छोटूलाल शर्मा उपखंड अधिकारी किशनगढ़ (अजमेर)
- अशोक जैन उपखंड अधिकारी गुलाबपुरा
- शत्रुघ्न सिंह गुर्जर सहायक कलेक्टर उपखंड अधिकारी बारां
- गोवर्धन लाल मीणा उपखंड अधिकारी अंता (बारां)
- जनक सिंह उपखंड अधिकारी लाखेरी
- विनोद कुमार मल्होत्रा उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़
- गौरी शंकर शर्मा उपखंड अधिकारी छोटी सादड़ी
- जय सिंह सेकंड उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़
- अवि गर्ग उपखंड अधिकारी चूरू
- अर्पिता सोनी उपखंड अधिकारी तारानगर
- आशीष कुमार उपखंड अधिकारी धौलपुर
- जगदीश प्रसाद गुर्जर उपखंड अधिकारी लालसोट
- मुकेश बारेठ उपखंड अधिकारी भादरा
- मूलचंद लुनियां उपखंड अधिकारी श्रीकरणपुर
- नाथूराम सैनी उपखंड अधिकारी कोटपूतली
- श्रवण सिंह उपखंड अधिकारी बिलाड़ा (जोधपुर)
- सुरेंद्र सिंह यादव एसडीएम झुंझुनू
- निसु कुमार अग्निहोत्री उपखंड अधिकारी बिलाड़ा
- निधि सिंह उपखण्ड अधिकारी रामगढ़
- गोविंद सिंह उपखण्ड अधिकारी रेवदर
- जगदीश प्रसाद उपखंड अधिकारी निवाई
- शिवा चौधरी उपखण्ड अधिकारी रावतसर
- जगदीश आर्य उपखंड अधिकारी असनावर
- अमित कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी नागौर
- प्रियंका विश्नोई उपखण्ड अधिकारी श्रीविजयनगर