राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज में 10 सहायक प्रबंधकों के तबादले, ये रही सूची - राजस्थान रोडवेज की खबर

जस्थान रोडवेज में 10 सहायक प्रबंधकों और प्रबंधकों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने तबादला आदेश जारी किए हैं.

Roadways transfer news, रोडवेज ट्रांसफर की खबर
राजस्थान रोडवेज में तबादलें

By

Published : Jan 7, 2021, 2:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान रोडवेज में 10 सहायक प्रबंधकों और प्रबंधकों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने तबादला आदेश जारी किए हैं. भागीरथ सिंह को मुख्य प्रबंधक श्रीमाधोपुर आगार के मुख्य प्रबंधक सीकर आगार लगाया गया है. गणेश कुमार शर्मा को मुख्य प्रबंधक सीकर आगार के मुख्य प्रबंधक झुंझुनू आगार लगाया गया है.

पढ़ेंःUS हिंसा पर बोले पीएम मोदी- सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हो हस्तांतरण

दीपक कुमावत को मुख्यालय जयपुर से मुख्य प्रबंधक श्रीमाधोपुर आगार, अनुपमा सारस्वत को मुख्य प्रबंधक सरदारशहर आगार से मुख्य प्रबंधक चूरू आगार, विष्णु कुमार वर्मा को मुख्य प्रबंधक हिंडौन आगार से यातायात विभाग मुख्यालय जयपुर, बहादुर सिंह को मुख्य प्रबंधक सवाई माधोपुर से मुख्य प्रबंधक हिंडोन आगार, हेमंत शर्मा को मुख्य प्रबंधक सिरोही आगार से मुख्य प्रबंधक मत्स्यनगर आगार, रघुराज सिंह राजावत को मुख्य प्रबंधक प्रतापगढ़ आगार से मुख्य प्रबंधक कोटा आगार, दिलदार सिंह को मुख्य प्रबंधक झुंझुनू आगार से मुख्य प्रबंधक सवाई माधोपुर आगार, भंवरलाल जाट को जांच अधिकारी मुख्यालय जयपुर से मुख्य प्रबंधक डूंगरपुर आगार तबादला किया गया है.

पढ़ेंःदुनिया की पहली डबलडेकर मालगाड़ी को हरी झंडी, PM बोले- विकास को मिली नई रफ्तार

बहादुर सिंह आगार प्रबंधक, मुख्य प्रबंधक, हिंडोन आगार को अपने कार्य के साथ-साथ मुख्य प्रबंधक करौली आगार के पद का कार्य अग्रिम आदेश तक संपादित करने का निर्देश दिया गया है. जितेंद्र कुमार मीणा श्रम कल्याण अधिकारी, प्रतापगढ़ आगार को अपने कार्य के साथ मुख्य प्रबंधक प्रतापगढ़ आगार के पद का कार्य अग्रिम आदेश तक संपादित करने का निर्देश दिया गया है. परमेश्वर लाल सैनी सहायक लेखा अधिकारी सरदारशहर आगार के मुख्य प्रबंधक सरदार शहर आगार के पद का कार्य अग्रिम आदेश तक संपादित करने का निर्देश दिया गया है.

बलवंत सिंह राठौड़ आगार प्रबंधक अजमेरू आगार के मुख्य प्रबंधक चूरू आगार में कार्य करने के लिए दिए गए निर्देशों को निरस्त किया गया है. ओमप्रकाश आगार प्रबंधक मुख्य प्रबंधक जैसलमेर आगार को मुख्य प्रबंधक मत्स्य नगर आगार के पद पर कार्य करने के स्थान पर मुख्य प्रबंधक सिरोही आगार के पद का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details