जयपुर. राजस्थान रोडवेज में 10 सहायक प्रबंधकों और प्रबंधकों के तबादले किए गए हैं. राजस्थान रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने तबादला आदेश जारी किए हैं. भागीरथ सिंह को मुख्य प्रबंधक श्रीमाधोपुर आगार के मुख्य प्रबंधक सीकर आगार लगाया गया है. गणेश कुमार शर्मा को मुख्य प्रबंधक सीकर आगार के मुख्य प्रबंधक झुंझुनू आगार लगाया गया है.
पढ़ेंःUS हिंसा पर बोले पीएम मोदी- सत्ता का शांतिपूर्ण ढंग से हो हस्तांतरण
दीपक कुमावत को मुख्यालय जयपुर से मुख्य प्रबंधक श्रीमाधोपुर आगार, अनुपमा सारस्वत को मुख्य प्रबंधक सरदारशहर आगार से मुख्य प्रबंधक चूरू आगार, विष्णु कुमार वर्मा को मुख्य प्रबंधक हिंडौन आगार से यातायात विभाग मुख्यालय जयपुर, बहादुर सिंह को मुख्य प्रबंधक सवाई माधोपुर से मुख्य प्रबंधक हिंडोन आगार, हेमंत शर्मा को मुख्य प्रबंधक सिरोही आगार से मुख्य प्रबंधक मत्स्यनगर आगार, रघुराज सिंह राजावत को मुख्य प्रबंधक प्रतापगढ़ आगार से मुख्य प्रबंधक कोटा आगार, दिलदार सिंह को मुख्य प्रबंधक झुंझुनू आगार से मुख्य प्रबंधक सवाई माधोपुर आगार, भंवरलाल जाट को जांच अधिकारी मुख्यालय जयपुर से मुख्य प्रबंधक डूंगरपुर आगार तबादला किया गया है.