जयपुर. राजस्थान सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले विभागों में परिवहन विभाग के 1 मुख्य विभाग है. इस समय परिवहन विभाग की कमान राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारी महेंद्र सोनी को सौंपी गई है. सोनी को कमान सौंपने के बाद परिवहन विभाग में अभी तक तबादलों का दौर देखने को नहीं मिला, लेकिन परिवहन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो हाल ही में हुए तबादलों के बाद महेंद्र सोनी को परिवहन विभाग के कमान दी गई थी. जिसके बाद अब प्रदेश में बड़े स्तर पर RTO, DTO और निरीक्षकों के तबादला किया जाएगा.
वहीं, परिवहन विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो इस समय परिवहन विभाग में तबादला सूची की चर्चा लगातार जोरों पर बनी हुई है. इस महीने में किसी भी वक्त तबादला सूची और पोस्टिंग लिस्ट जारी हो सकती है. आरटीओ से लेकर परिवहन निरीक्षक को तक की सूची आने की बातें लगातार सामने आ रही है. इसके साथ ही नए परिवहन कार्यालय को अभी परिवहन विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है. वहीं, अब परिवहन कार्यालय में अधिकारियों को नियुक्ति भी दी जाएगी. नए कार्यालय में पोस्टिंग के लिए मंत्री के पास फाइल भी मुख्यालय से भेजी जा चुकी है. कुछ और जगह भी बदल जाने की सूचना लगातार सामने आ रही है.