राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची, 7 उपनिदेशक और 40 DEO इधर से उधर - education department transfer list

शिक्षा विभाग ने सोमवार को दो अलग-अलग तबादला सूची जारी की है. जिसमें 7 उपनिदेशक और 40 डीईओ के तबादले किए गए है.

jaipur transfer list issued, जयपुर खबर

By

Published : Aug 5, 2019, 11:58 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग ने सोमवार को दो अलग-अलग तबादला सूची जारी की है. जिसमें 7 उपनिदेशक और 40 डीईओ के तबादले किए गए है. शिक्षा (ग्रुप 2) विभाग की ओर से जारी आदेशानुसार इन अधिकारियों को इधर-उधर किया है.

उप निदेशक ओमप्रकाश शर्मा को सीडीईओ झालावाड़, राजकुमार शर्मा को सीडीईओ बीकानेर, मणिलाल छगन को सीडीईओ डूंगरपुर, धर्मेंद्र कुमार जोशी को वाइस प्रिंसिपल आईएएसई बीकानेर, पदमा सक्सैना को सीडीईओ अजमेर, सुशीला नागोरी को प्रोफेसर प्रथम आरएससीईआरटी उदयपुर में लगाया गया है.

शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची

अंडर ट्रांसफर चल रहे सीडीईओ इजहार अहमद को एपीओ कर बीकानेर निदेशालय में लगाया गया है. इसी तरह से 40 जिला शिक्षा अधिकारी की तबादला सूची में डीईओ लीगल सेकेंडरी जयपुर में राजवीर सिंह और सीबीईओं बस्सी के पद पर सियाराम मीणा को लगाया गया है.

पढ़ें: राजस्थान लिंचिंग सरक्षण विधेयक विधानसभा में पारित, इंस्पेक्टर या उससे बड़ा पुलिस अफसर ही करेगा मामले की जांच

40 डीईओ के तबादले के बावजूद जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक मुख्यालय का पद खाली रह गया. इस पद पर अभी किसी को नहीं लगाया गया है. पिछले दिनों सऊद अख्तर के रिटायरमेंट के बाद से यह पद खाली पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details