जयपुर. प्रदेश के उर्जा महकमें से जुड़ी जयपुर डिस्कॉम में गुरुवार को बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. जयपुर डिस्कॉम प्रशासन के सचिव की ओर से जारी तबादला सूची में बड़ी संख्या में इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया (Engineers transferred in Jaipur Discom) है. तबादला सूची में 17 एक्सईएन, 42 एईएन और 83 जेईएन के साथ ही 4 पीओ, 1 इनफार्मेशन असिस्टेंट और एक स्टेनो पद पर ट्रांसफर किया गया है.
जयपुर डिस्कॉम में बड़े स्तर पर तबादले, 17 एक्सईएन, 42 एईएन और 83 जेईएन का ट्रांसफर - Engineers transferred in Jaipur Discom
जयपुर डिस्कॉम में गुरुवार को बड़े स्तर पर तबादले किए (Transfer in Jaipur Discom) गए. सूची के अनुसार सबसे ज्यादा जेईएन, एईएन और एक्सईन के तबादले किए गए हैं. बताया जाता है कि तबादलों में राजनीतिक सिफारिश भी चली है. तबादला सूची में सबसे अधिक इंजीनियर जयपुर जिले से हैं.
तबादला सूची में जयपुर शहर के साथ ही जयपुर जिले के अधिकतर विद्युत उपखंड में इंजीनियरों को बदला गया है या फिर कहें कि मौजूदा तबादला सूची में अधिकतर इंजीनियर जयपुर जिले से ही बदले गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बार तबादलों में बड़ी संख्या में राजनीतिक सिफारिश चली है. वहीं डिस्कॉम ने पहली बार तबादलों के लिए जो अर्जी दी थी उसमें संबंधित कार्मिक से उसके विधानसभा क्षेत्र और विधायक की भी जानकारी मांगी गई थी.
पढ़ें:Doctors Transferred: जयपुर सहित 21 जिलों के बदले सीएमएचओ, 46 डॉक्टर्स के तबादले