जयपुर.प्रदेश में तेज सर्दी का सितम लगातार जारी है तेज सर्दी के चलते कोहरा भी पड़ने लगा है. कोहरे का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से रेलवे प्रशासन ने ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह डेमू ट्रेन को 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है. रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि कोहरे के मौसम के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. कोहरे की वजह से गाड़ी संख्या 71903 ईदगाह-बांदीकुई डेमू रेल सेवा को 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 71904 बांदीकुई-ईदगाह डेमू रेल सेवा को 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.
यह भी पढ़ें- प्रदेश में चाइनीज मांझों पर लगा प्रतिबंध, मासूम की मौत के बाद सरकार ने उठाया यह कदम