राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Train पर कोहरे का असर: कुछ ट्रेनों का ठहराव बदला, ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह डेमू ट्रेन रद्द रहेगी - राजस्थान रेल यातायात खबर

प्रदेश में सर्द हवाओं की कहर लगातार जारी है, कोहरा भी पड़ रहा है. ऐसे में इसका प्रभाव राजस्थान के रेलवे सेवाओं पर भी देखने को मिलेगा. कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

rajasthan railway news, railway time table rajasthan, jaipur news, जयपुर न्यूज, राजस्थान रेल यातायात खबर, राजस्थान रेलवे समय सारणी
rajasthan railway news, railway time table rajasthan, jaipur news, जयपुर न्यूज, राजस्थान रेल यातायात खबर, राजस्थान रेलवे समय सारणी

By

Published : Dec 25, 2019, 4:14 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 7:29 AM IST

जयपुर.प्रदेश में तेज सर्दी का सितम लगातार जारी है तेज सर्दी के चलते कोहरा भी पड़ने लगा है. कोहरे का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ रहा है. कोहरे की वजह से रेलवे प्रशासन ने ईदगाह-बांदीकुई-ईदगाह डेमू ट्रेन को 26 दिसंबर से 31 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है. रेल सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

रेलवे यातायात कोहरे से होगा प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि कोहरे के मौसम के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी. कोहरे की वजह से गाड़ी संख्या 71903 ईदगाह-बांदीकुई डेमू रेल सेवा को 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 71904 बांदीकुई-ईदगाह डेमू रेल सेवा को 26 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में चाइनीज मांझों पर लगा प्रतिबंध, मासूम की मौत के बाद सरकार ने उठाया यह कदम

पटना साहेब स्टेशन पर होगा 6 एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव...

रेलवे प्रशासन की ओर से गुरु साहेब श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज की 353वीं वर्षगांठ के अवसर पर 6 एक्सप्रेस रेल सेवाओं का 29 दिसंबर से 2 जनवरी 2020 तक पटना साहेब स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है. एक्सप्रेस रेल सेवाओं का ठहराव होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. सभी रेल सेवाओं का पटना साहेब स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया जा रहा है.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव...

  • गाड़ी संख्या 15631 बाड़मेर-बीकानेर-गुवाहाटी
  • गाड़ी संख्या 15632 गुवाहाटी-बाड़मेर-बीकानेर
  • गाड़ी संख्या 12315 सियालदह-उदयपुर
  • गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर-सियालदह
  • गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर
  • गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर
Last Updated : Dec 25, 2019, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details