जयपुर. मनरेगा के तहत अकुशल श्रमिकों को कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से मार्च 2022 तक प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. जहां शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रोहित कुमार सिंह ने एक बयान जारी किया है.
जिसमें बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अकुशल श्रमिकों के कौशल विकास हेतु कृषि विश्वविद्यालयों के तहत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से मार्च, 2022 तक प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंह ने शुक्रवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय मनरेगा योजना के तहत अकुशल श्रमिकों के कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण परियोजना 'उन्नति' योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की.
सिंह ने कहा कि 'उन्नति' के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 दिवस पूर्ण करने वाले अकुशल श्रमिकों के परिवारों में से 20 हजार पात्र लाभार्थियों को डीडीयू-जीकेवाई, आरसेटी और केवीके के माध्यम से मार्च 2022 तक कौशल विकास प्रशिक्षण दिए जाने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने आरसेटी के राज्य निदेशक को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष की शेष अवधि और आगामी वित्तीय वर्ष हेतु 6 हजार लाभार्थियों के प्रशिक्षण आयोजित किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की जाए.