जयपुर. गांधी जयन्ती के अवसर पर शुरू हुए 'नो मास्क नो एन्ट्री' अभियान के तहत राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क जयपुर में मास्टर ट्रेनर्स के रूप में चयनित जयपुर के जिले के विभिन्न विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में 'नो मास्क नो एंट्री' एवं कोरोना के संक्रमण से बचाव की विस्तृत चर्चा की गई है. अब तक जयपुर शहर के 80 से अधिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
प्रशिक्षण में सवाई मानसिहं अस्पताल के मास्टर ट्रेनर राधे लाल द्वारा सैनिटाइजेशन के तरीके, मास्क का डिस्पोजल, घर में लाई गई सब्जियों को किस प्रकार सैनिटाइज करे मास्क लगाने के तरीके एवं मास्क किस प्रकार से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है, आदि पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रदर्शनी में संस्था प्रधानों द्वारा सवाल भी किए गए जिसके जवाब मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए गए हैं. गौरतलब है कि 16 से 31 अक्टूबर तक कोविड-19 विशेष जागरूकता अभियान प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक के समस्त राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण तीन पारियों में दिया जा रहा है.