जयपुर. 'नई सोच नया राजस्थान' के तहत 23 और 24 जुलाई को न्यू लीडरशिप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा (Training camp for Nai Soch Naya Rajasthan). इसके लिए राजस्थान पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच, एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान और राजस्थान दुकानदार महासंघ ने संयुक्त फोरम तैयार किया है. इसके तहत होटल क्लार्क्स आमेर में 23 और 24 जुलाई को दो दिन तक 6 सत्रों का आयोजन किया जाएगा.
इन सत्रों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव एक्सपर्ट प्रशांत किशोर, कई राज्यों के विधानसभा स्पीकर, राजनीतिक विश्लेषक, और वरिष्ठ पत्रकार संबोधित करेंगे. प्रशिक्षण के लिए प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों से दो-दो प्रतिनिधियों को चुना जा रहा है.
पढ़ें: 13 से 17 मई तक यात्रा की जगह होगा कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर, 17 मई को जयपुर में होगा रोड शो
राजनीति में नए लोगों को लगाया जाए: पं. दीनदयाल स्मृति मंच की संस्थापक मधु शर्मा ने कहा कि राजनीति में भाई भतीजावाद बाराबंदी को खत्म कर शुचिता लाने के लिए नए ऊर्जावान लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं, एंपलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एनके जैन ने बताया कि जब तक राजनीति में प्रबुद्ध लोग आगे नहीं आएंगे, तब तक राजनीति का स्तर ऊंचा नहीं उठेगा. इसी के चलते हमारी कोशिश है कि नए लोगों को राजनीति में लाया जाए और इसी के तहत राजनीति के जानकार और विद्वान लोगों की ओर से प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा.
नए लोगों को इस प्रशिक्षिण शिविर में तैयार करेंगे : राजस्थान दुकानदार महासंघ के अध्यक्ष किशोर टाक का कहना है कि राजनीति में सुचिता लाने के लिए नए वर्ग से नए लोगों को इस प्रशिक्षण शिविर में तैयार करेंगे. इसके अलावा हमारी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक कारोबारियों को भी राजनीति से जोड़ा जाए, ताकि प्रशिक्षित कारोबारी आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.