राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी...30 हजार होमगार्डों का दोगुना किया प्रशिक्षण भत्ता - जयपुर हिंदी न्यूज़

प्रदेश के 30 हजार से अधिक होमगार्डों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी राहत दी है. सीएम गहलोत ने 30 हजार होमगार्डों का प्रशिक्षण भत्ता 3000 से बढ़ाकर 6000 कर दिया है. गृह राज्य मंत्री की घोषणा के बाद गृह विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद प्रशिक्षण भत्ता दोगुना करने संबंधी आदेश जारी कर दिए.

Jaipur news, jaipur hindi news
सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी

By

Published : Oct 8, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 12:44 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने प्रदेश के 30 हजार होमगार्डों का प्रशिक्षण भत्ता दोगुना कर दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर दिए अब प्रशिक्षणार्थी होमगार्डों को 3000 की बजाय 6000 प्रतिमाह दिए जाएंगे.

पढ़ें :CM अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार के कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन का किया स्वागत

महानिदेशक राजीव दासोत ने बताया कि पहले होमगार्ड प्रशिक्षण भत्ता 100 प्रति दिन दिया जा रहा था. इसे बढ़ाकर ₹200 प्रतिदिन कर दिया गया है. होमगार्ड विभाग में सभी जिलों में स्थित प्रशिक्षण केंद्रों पर होमगार्ड का प्रशिक्षण चल रहा है. इससे पहले भी राज्य सरकार ने होमगार्ड का दैनिक मानदेय 325 से बढ़ाकर 993 प्रतिदिन किया था. होमगार्ड के प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाने की घोषणा गत दिनों राज्य मंत्री ने की थी. विभाग ने वित्त विभाग की सहमति के बाद प्रश्नपत्र दोगुना करने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं.

सीएम गहलोत ने दी खुशखबरी

दरअसल, प्रशिक्षण भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर होमगार्ड एसोसिएशन पिछले लंबे समय से सरकार से मांग कर रहा था और इस बीच सरकार के साथ में उनकी वार्ता भी हुई. सहमति नहीं बनने पर होमगार्ड एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन पिछले दिनों गृह राज्यमंत्री से होमगार्ड एसोसिएशन की चर्चा के बाद सहमति बनी थी और राज्य मंत्री ने प्रशिक्षण भत्ता दोगुना करने की निर्देश दिए थे.

Last Updated : Oct 8, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details