जयपुर.जयपुर जंक्शन पर बुधवार सुबह रेल का इंजन और एक डिब्बा पटरी से उतर (Train engine and a coach derailed at Jaipur Junction) गया. रेल यार्ड में मेंटेनेंस के लिए जा रही थी. इस दौरान पिट लाइन से अचानक इंजन के साथ डिब्बा भी पटरी से उतर गया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत रिस्टोरिंग के निर्देश दिए.
रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने रीस्टोरिंग का कार्य शुरू कर दिया और इंजन को तुरंत पटरी पर लाने का प्रयास किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. रेलवे इंजन और डिब्बा पटरी से उतरने की वजह से रेलवे स्टेशन पर कई रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई.
पढ़ें- Sogaria Railway Station Revenue : करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया सोगरिया स्टेशन, रोज 20 यात्री करते हैं सफर...राजस्व 1100 रुपए
स्टेशन से आने-जाने वाली कई ट्रेनें निर्धारित समय से लेट रवाना हुई. कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने इंजन और डिब्बे को पटरी पर लाने में सफलता हासिल की. हालांकि, ट्रेन में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था क्योंकि ट्रेन मेंटेनेंस के लिए यार्ड में जा रही थी. ट्रेन के पटरी से उतरने की स्पष्ट कारण भी अभी सामने नहीं आ पाई है. रेलवे के अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं.
ये रेल सेवाएं हुई प्रभावित:जयपुर जंक्शन पर यार्ड में लोको के डिरेल होने पर रेल सेवाओं का संचालन प्रभावित हुआ है. 3 रेल सेवाएं अपने निर्धारित समय से देरी से रवाना हुई है. जयपुर-सूरतगढ़, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन और जयपुर- जोधपुर रेल सेवा देरी से रवाना हुई. इसके साथ ही गाड़ी संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ रेलसेवा निर्धारित समय से 3 घंटे 5 मिनट देरी से रवाना हुई. गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ जंक्शन रेल सेवा निर्धारित समय से 2 घंटे 40 मिनट देरी से रवाना हुई. गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर रेल सेवा निर्धारित समय से 1 घंटे 40 मिनट देरी से रवाना हुई.