जयपुर.राजधानी में बुधवार को अल्बर्ट हॉल पर यूनेस्को द्वारा जयपुर को हैरिटेज सिटी घोषित किए जाने के भव्य समारोह को लेकर एक बार फिर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ने वाली है. कार्यक्रम को देखते हुए कई गणमान्य लोग इसमें शिरकत करेंगे. ऐसे में ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायात व्यवस्था में फेरबदल कर दिया है.
अल्बर्ट हॉल के तरफ यातायात संचालन रहेगा बंद ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश के अनुसार 5 फरवरी को अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग पर यूनेस्को द्वारा जयपुर को हेरिटेज सिटी घोषित किया जाएगा. इस अवसर पर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर जयपुर और पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान रामनिवास बाग दक्षिण गेट, पूर्वी गेट, घोड़ा सर्किल से अल्बर्ट हॉल की तरफ यातायात संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. जिसके कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है.
पढ़ेंः प्रदेश में शिक्षा विभाग ने मांगी एनसीईआरटी किताबों की डिमांड, उदयपुर सबसे पीछे...
यूं रहेगी यातायात व्यवस्था-
- जेएलएन मार्ग से अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग आने वाला सामान्य यातायात आरोग्य पथ से डायवर्ट कर सूचना केंद्र टोंक रोड से संचालित किया जाएगा.
- एम.डी रोड से म्यूजियम रोड, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग की तरफ सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा.
- घोड़ा सर्किल, रामनिवास बाग से अल्बर्ट हॉल रामनिवास बाग की तरफ सामान्य ट्रैफिक बंद रहेगा.
- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आमंत्रित विशिष्ट व्यक्तियों के वाहन एमआई रोड से रामनिवास बाग में प्रवेश कर गोंडा सर्किल तक जा सकेंगे और उनके वाहनों की पार्किंग रविंद्र मंच रामनिवास बाग में रहेगी.
- वहीं कार्यक्रम में शिरकत होने वाले आम-जन के वाहनों के पार्किंग रामलीला मैदान में की गई है.
पढ़ेंः कैबिनेट मंत्री की शिकायत अगर कोई नहीं सुनेगा तो हम सुनेंगेः यूडीएच मंत्री
ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिटी में जाने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी हो सकती है. साथ ही इस रूट का ट्रैफिक भार अन्य रुट पर पड़ना निश्चित है. तो शहर को जाम के झंझाल से बुधवार को झुंझना पड़ेगा. क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के समय भी भारी ट्रैफिक जाम शहरवासियों से झेलना पड़ा था और अब फिर यही स्थिति होने वाली है.