जयपुर.सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मंगलवार को राजधानी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से विद्याश्रम स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. बता दें कि नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और साथ ही यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया गया.
बता दें कि प्रोग्राम के तहत नुक्कड़ नाटक के जरिए विद्यार्थियों को यातायात नियमों की पालन नहीं करने पर होने वाले नुकसान और साथ ही पुलिस की ओर से किए जाने वाले चालान की जानकारी दी गई. साथ ही विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि सड़क पर चलते हुए यदि यातायात नियमों की पालन नहीं की जाती है तो दुर्घटना का शिकार होने की संभावना बढ़ जाती है.