जयपुर. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जयपुर पुलिस अब आमजन से राजधानी के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर अपील करती हुई नजर आ रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस और कमिश्नरेट के जवान राजधानी के प्रमुख मार्गों पर तख्तियां लेकर खड़े हैं और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को विभिन्न तरह के संदेश तख्तियों के माध्यम से दे रहे हैं. इसके साथ ही वाहन चालकों को भी कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर जागरूक किया जा रहा है और अनेक महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है.
राजधानी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कमिश्नरेट के जवानों की ओर से हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को संदेश दिया जा रहा है. तख्तियों के माध्यम से लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकलने और भीड़-भाड़ ना करने का संदेश दिया जा रहा है.