राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और स्वयं सेवकों की दी गई ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी

जयपुर जिला प्रशासन लगातार कोरोना जागरुकता अभियान चला रहा है. इसी के तहत गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस और स्वयंसेवकों को ड्यूटी के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई.

कोरोना जागरुकता अभियान, Jaipur news
16 लोगों को मिली कोरोना ट्रेनिंग

By

Published : Aug 21, 2020, 8:45 AM IST

जयपुर.जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय जागरूकता प्रदर्शनी चलाई जा रही है. जिसके तहत गुरुवार को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, ट्रैफिक वार्डन और नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों को कोविड-19 से बचाव संबंधी ट्रेनिंग दी गई. ये ट्रेनिंग राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में आयोजित की गई.

16 लोगों को मिली कोरोना ट्रेनिंग

कार्यशाला के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों का प्रमुख सवाल था कि उनका काम मानसून में और विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों की जीवन रक्षा एवं बचाव कार्य से जुड़ा है. ऐसे में वे किस तरह से कोरोना से स्वयं औऱ दूसरों को बचा सकते हैं. SMS अस्पताल की स्किल लैब के इंचार्ज मास्टर ट्रेनर राजकुमार राजपाल और राधेलाल शर्मा ने उन्हें बताया कि उनको कार्यस्थल पर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना जरूर करना चाहिए क्योंकि इन कार्यों में हैंड-टू-हैंड कांटेक्ट भी होता है. ऐसे में मास्क और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग किया जाए.

यह भी पढ़ें.राजस्थान में कोरोना का कहर जारी, 1330 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 66 हजार के पार...11 मौतें

साथ ही ट्रेनिंग में यह भी कहा गया कि अपनी वर्दी को संक्रमण मुक्त करने जैसी बातों का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है. इसी तरह से ट्रैफिक पुलिस और वार्डन्स को भी बताया कि कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर एक अच्छे कार्मिक और नागरिक की तरह मदद के हाथ बढ़ाएं और कोरोना की आशंका के कारण घायल की मदद में नहीं झिझके लेकिन इस दौरान सावधानी जरूर रखे. मास्क लगाएं और हाथों को सैनिटाइज करे. यूनिफार्म को सैनिटाइज सहित सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालना करें. इस ट्रेनिंग में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 16 अभ्यर्थियों को ट्रेनिग दी गई.

यह भी पढ़ें.राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बता दें कि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. लोगों में जागरूकता की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन लोगों को जागरूक भी कर रहा है. इसी कड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में कोविड-19 जनजागरुकता प्रदर्शनी ने भी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी की शुरुआत 1 जुलाई को हुई थी और 31 अगस्त को यह प्रदर्शनी खत्म होगी. प्रदर्शनी में सरकारी कर्मचारियों को भी कोरोना से बचने की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिससे वे अपने-अपने विभाग में कोरोना के लिए लोगों को जागरूक कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details