जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में आज एक कार चालक ने वीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट लाइनिंग को तोड़ते हुए सीएम के काफिले में अपनी कार को घुसाने का प्रयास किया. इस दौरान कार चालक को रोकने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही कार के सामने आ गया. इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी. जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए सिपाही ने छलांग लगाई और कार के बोनट से जाकर चिपक गया.
सिपाही के कार के बोनट पर पर चढ़ जाने के बावजूद भी आरोपी चालक ने कार नहीं रोकी और 700 मीटर तक कार को भगाकर ले (Traffic policeman hit by car in Jaipur) गया. इस दौरान जवाहर सर्किल थानाधिकारी ने जीप से आरोपी चालक की कार का पीछा किया और उसे रुकवा कर गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से वापस लौट रहा था. जब काफिला मालवीय नगर पुलिया से गुजर रहा था, उस दौरान पुलिया के बगल में जयपुर रोड वाले तिराहे पर ट्रैफिक रुकवाया गया था.
पढ़ें:जयपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, जान बचाकर भागा जवान