राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, 3 लाख रुपये से भरे लावारिस बैग को किया सदर पुलिस के हवाले - सदर पुलिस

यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को उसके 2.95 लाख रुपये से भरा बैग लौटाया. बैग में रखी लाखों की राशि शादी के लिए लाई गई थी, लेकिन बैग गायब हो गया.

जयपुर की खबर, unclaimed bag filled with 2.95 lakh rupees
बैग मालिक को पैसे वापस करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी

By

Published : Jan 22, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर. यातायात पुलिस के जवान ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने के दौरान कभी अपराधियों को पकड़ते नजर आते हैं, तो कभी पीड़ितों की सेवा करते हुए. लेकिन इस बार एक ट्रैफिककर्मी ने ट्रैफिक जिम्मेदारियों से इतर ईमानदारी का परिचय दिया है. ट्रैफिककर्मी ने लावारिस बैग में मिले करीब 3 लाख रुपये की नगद राशि को उसके मालिक तक पहुंचाया है. ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायातकर्मी की तारीफ करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने 2.95 लाख रूपये से भरे पड़े लावारिस बैग को किया सदर पुलिस के हवाले

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर रात्रि ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी के दौरान एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. यातायातकर्मी ने आसपास के लोगों और ऑटो वाले से पूछताछ की, इसके बावजूद भी इस बात का पता नहीं चल पाया कि बैग किसका है. जिसके बाद ट्रेफिककर्मी ने बैग को अपने कब्जे में लेकर यातायात कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 लाख 95 हजार रुपये नगद रखे मिले. ट्रैफिक पुलिस ने बैग को सदर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां बैग मालिक की तलाशी की गई.

पढ़ें:JLF को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, अगले 5 दिन शहर का यूं चलेगा ट्रैफिक

बाद में तेजपाल सैनी नाम का एक व्यक्ति सदर पुलिस थाने पहुंचा. जहां बैग को अपना बताते हुए उसमे रखी राशि और अन्य सामान की पहचान करवाई तो मालिक तेजपाल ही निकला. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को उसका बैग लौटाया. बैग मालिक तेजपाल सैनी के मुताबिक वो ये राशि शादी के लिए लेकर आया था. तेजपाल वो महाराष्ट्र से सीकर के खंडेला जा रहा था. इसी दौरान बैग गायब हो गया. बैग मिलने के बाद तेजपाल सैनी ने जयपुर ट्रैफिक पुलिस को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details