जयपुर. यातायात पुलिस के जवान ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने के दौरान कभी अपराधियों को पकड़ते नजर आते हैं, तो कभी पीड़ितों की सेवा करते हुए. लेकिन इस बार एक ट्रैफिककर्मी ने ट्रैफिक जिम्मेदारियों से इतर ईमानदारी का परिचय दिया है. ट्रैफिककर्मी ने लावारिस बैग में मिले करीब 3 लाख रुपये की नगद राशि को उसके मालिक तक पहुंचाया है. ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने यातायातकर्मी की तारीफ करते हुए उसे सम्मानित करने की बात कही है.
बता दें कि रेलवे स्टेशन पर रात्रि ड्यूटी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी के दौरान एक लावारिस बैग पर नजर पड़ी. यातायातकर्मी ने आसपास के लोगों और ऑटो वाले से पूछताछ की, इसके बावजूद भी इस बात का पता नहीं चल पाया कि बैग किसका है. जिसके बाद ट्रेफिककर्मी ने बैग को अपने कब्जे में लेकर यातायात कंट्रोल रूम को सूचना दी. जिसके बाद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 2 लाख 95 हजार रुपये नगद रखे मिले. ट्रैफिक पुलिस ने बैग को सदर पुलिस के हवाले कर दिया. जहां बैग मालिक की तलाशी की गई.