जयपुर. राजधानी जयपुर में आए दिन हो रहे सड़क हादसे और चरमराई हुई यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस प्रशासन ने जेडीए का दरवाजा खटखटाया है. यातायात पुलिस प्रशासन ने जेडीए प्रशासन को पत्र लिखकर कुछ सुझाव भेजें हैं और इन पर जेडीए से जवाब भी मांगा है.
सिंधी कैंप बस स्टैंड को शिफ्ट के लिए पत्र पढ़ें:No Vehicle Day: साइकिल पर सवार होकर सदन पहुंचे परिवहन मंत्री, और कहा..
यातायात पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर सिंह ने बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड में कई सुझाव भेजे गए हैं. मुख्य रूप से सिंधी कैंप बस स्टैंड को शहर के अलग-अलग इलाकों में शिफ्ट करने के लिए जेडीए को निवेदन किया है. इसके अलावा शहर के कई प्रमुख मार्गों पर मीडियन टूटे हुए या घिस चुके हैं, उन्हें दोबारा व्यवस्थित करने के लिए लिखा है. साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग, स्टॉप लाइन का दोबारा रंग रोगन करने, सिग्नल्स के आगे आने वाले पेड़-खंभे आदि को हटाने के लिए पत्र लिखा है. हालांकि पत्राचार के क्रम में जेडीए से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.
पढ़ें:'नो व्हीकल डे' मुहिम से जुड़े परिवहन आयुक्त रवि जैन, साइकिल चलाकर पहुंचे ऑफिस
आपको बता दें कि साल 2019 के आखिर में जेडीए चौराहे पर हुए दो बड़े सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड में ट्रांसपोर्ट, यातायात पुलिस, नगर निगम, जेडीए, एमएनआईटी के सदस्यों के साथ एक कंसलटेंट शामिल किया गया. इसी समिति की अनुशंसा पर अब शहर के बड़े चौराहों का स्वरूप बदला जा रहा है. वहीं यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा भेजे गए सुझाव इंप्लीमेंट होने के बाद यातायात व्यवस्था सुधरने के साथ ही दुर्घटनाओं पर भी नकेल लगेगी.