राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mahangai Hatao rally of Congress : कांग्रेस की रैली के दौरान क्या रहेगी ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था..जाम से बचना है तो ध्यान दें

राजधानी जयपुर में कांग्रेस रैली कल यानी 12 दिसंबर को होने वाली है. कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में होगी. रैली को लेकर कांग्रेस की प्रदेश सरकार, प्रशासन और विभाग व्यवस्थाएं करने में जुटे हैं. कांग्रेस रैली के दौरान सड़क पर यातायात (Jaipur traffic system during the rally) का दबाव अधिक रहेगा, इसे देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने रैली के दौरान जयपुर का नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.

Mahangai Hatao rally of Congress
Mahangai Hatao rally of Congress

By

Published : Dec 11, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:25 PM IST

जयपुर. जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने 12 दिसंबर रविवार के लिए एक ट्रैफिक चार्ट (Jaipur Traffic Chart for Congress Rally) जारी किया है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी इस चार्ट के आधार पर ही यातायत कि तमाम व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा.

यदि आप रैली में भाग लेने जा रहे हैं या फिर जयपुर शहर में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. रविवार को राजधानी जयपुर में वाहन चलाते वक्त खुद को ट्रैफिक जाम से बचाते हुए आप कैसे अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं, इसे जानने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने यह चार्ट जारी कर जरूरी निर्देश दिये हैं.

भारी वाहनों का डायवर्जन

कांग्रेस रैली के लिए रूट चार्ट (route chart for Congress rally in Jaipur) की बात करें तो अजमेर रोड से आकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन महला से डायवर्ट होकर जोबनेर, रेनवाल, कालाडेरा, चौमूं व चंदवाजी होते हुए दिल्ली रोड पर जा सकेंगे. इसी तरह अजमेर रोड से आकर आगरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन डीपीएस स्कूल कट से रिंग रोड होते हुए आगरा की तरफ जा सकेंगे. वहीं दिल्ली की तरफ से आकर आगरा, कोटा, टोंक और अजमेर की तरफ जाने वाले भारी वाहन चंदवाजी से अचरोल, कूकस, आमेर तिराहा, धोबी घाट, टीपी नगर चौराहा, रोटरी सर्किल, घाट की गुनी टनल, आगरा रोड, बगराना से रिंग रोड होते हुए अपने-अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे.

जयपुर ट्रैफिक पुलिस का ट्रैफिक चार्ट

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: कांग्रेस की रैली में सोनिया गांधी के आने पर संशय...सुरजेवाला बोले- राहुल गांधी को री-लॉन्चिंग की जरूरत नहीं

वहीं सीकर रोड से आकर अजमेर रोड की तरफ जाने वाली भारी वाहन टोडी मोड से दौलतपुरा एक्सप्रेस हाईवे होकर अजमेर की तरफ जा सकेंगे. 200 फीट से एक्सप्रेस हाईवे पर आने वाले भारी वाहन 14 नंबर से पहले लोहा मंडी रोड से नींदड़ मोड़ व चौमूं होकर सीकर व दिल्ली की तरफ जा सकेंगे और टोंक रोड से आने वाले भारी वाहन रिंग रोड से अजमेर रोड और दिल्ली रोड पर जा सकेंगे. 12 दिसंबर के लिये जयपुर ट्रैफिक चार्ट (jaipur traffic chart for 12 December) में हल्के वाहनों और रैली में शामिल वाहनों के लिए भी रूट चार्ट बनाया गया है.

इन मार्गों पर हल्के वाहनों का डायवर्जन

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao rally of Congress) के दौरान जयपुर से सीकर रोड पर आने वाले हल्के वाहन चौमूं तिराहा से लता सर्किल, झोटवाड़ा थाने के सामने से होकर दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, बैनाड स्टेशन से पहले नीलकंठ कॉलोनी से लोहा मंडी, मन्नत होटल के सामने से नींदड़ मोड़ होकर सीकर की तरफ जा सकेंगे. जयपुर से सीकर रोड पर आने वाले हल्के वाहन चौमूं चौराहा से खेतान पथ नंबर 7, विजय बाड़ी, दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, बेनाड स्टेशन से पहले नीलकंठ कॉलोनी से लोहा मंडी, मन्नत होटल के सामने से नींदड़ मोड़ होकर सीकर की तरफ जा सकेंगे.

वहीं दादी के फाटक से केडिया पैलेस, मुरलीपुरा थाने के सामने होकर मुरलीपुरा चौराहे की तरफ आने वाले हल्के वाहन दादी की फाटक से झोटवाड़ा होकर बैनाड की तरफ आ-जा सकेंगे और रोड नंबर 5 एक्सप्रेस हाईवे पुलिया से सीकर रोड की तरफ आने वाले वाहन श्याम मंदिर मोड़ से दादी का फाटक होकर आ सकेंगे.

रैली में आने वाले वाहनों का रूट

रैली में शामिल होने वाले वाहनों के रूट (Entry route of rally vehicles in Jaipur) की बात करें तो अजमेर रोड से रैली में आने वाले वाहन 200 फुट चौराहे से एक्सप्रेस हाईवे रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चौराहा होते हुए बजरी मंडी सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही टोंक व कोटा रोड से रैली में आने वाले वाहन पुराना बाईपास चौराहा से B2 बायपास, प्रधान वाटिका, न्यू सांगानेर रोड, किसान धर्म कांटा, बदरवास तिराहा, 200 फुट चौराहे से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अलका तिराहा, परशुराम सर्किल से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे.

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, कहा- राजस्थान की वीर भूमि से जो हुंकार गूंजेगी वह पूरे देश में सुनाई देगी

वहीं आगरा रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन खोनागोरियां मोड़ से सीबीआई फाटक, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, पुराना बाईपास चौराहा से B2 बायपास, प्रधान वाटिका, न्यू सांगानेर रोड, किसान धर्म कांटा, बदरवास तिराहा, 200 फुट चौराहे से एक्सप्रेस हाईवे होते हुए रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अलका तिराहा, परशुराम सर्किल से होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे.

जयपुर पुलिस कल की रैली के लिए तैयार

दिल्ली रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे रोड नंबर 14 पुलिया के पास से अलका तिराहा, परशुराम सर्किल होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे. कालवाड़ रोड की तरफ से रैली में आने वाले वाहन कालवाड एड पोस्ट से सर्विस लेन से दादी का फाटक पुलिया से यू टर्न कर एक्सप्रेस हाईवे सर्विस लेन होते हुए लोहा मंडी रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से अल्का तिराहा होकर परशुराम सर्किल से निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे.

सीकर रोड की तरफ से रैली (congress rally in jaipur ) में आने वाले वाहन सीकर रोड से रोड नंबर 14 पुलिया के नीचे से मुरलीपुरा चौराहा होकर बजरी मंडी चौराहे से निर्धारित पार्किंग स्थल तक पहुंचेंगे. इसके साथ ही रैली में शामिल होने वाले स्टेट गेस्ट व अन्य वीवीआईपी मेहमानों को जयपुर एयरपोर्ट से एस्कॉर्ट कर विभिन्न तय मार्गों से होते हुए सभा स्थल तक पहुंचाया जाएगा.

पढ़ें- KC Venugopal In Jaipur : कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में कहा- केंद्र सरकार को रैली के जरिए देंगे बड़ा मैसेज

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details