राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः यातायात नियमों को लेकर सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी लघु फिल्म - जयपुर न्यूज

अब गुलाबीनगरी के सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्म से पहले ट्रैफिक अवेयरनेस की लघु फिल्म चलाई जाएगी. करीब एक मिनट की इस फ़िल्म में एक्टर ललिता कुच्छल, सिंगर रविंद्र उपाध्याय, बाल कलाकार आराध्या ने मुख्य भूमिका निभाई है.

यातायात जागरूकता लघु फिल्म, Traffic awareness short film

By

Published : Oct 21, 2019, 7:55 PM IST

जयपुर.पुलिस उपायुक्त यातायात राहुल प्रकाश की ओर से आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नित नए नवाचार किए जा रहे है. अब ट्रैफिक पुलिस ने कलाकारों के सहयोग से एक लघु फिल्म तैयार की है. जो कि शहर के हर सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्म शुरू होने से पूर्व प्रदर्शित किया जायेगा.

जयपुर में यातायात जागरूकता लघु फिल्म लॉन्च

ट्रैफिक यादगार में हुए कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह और ललित शर्मा ने रोड सेफ्टी अवेयरनेस हॉल में लघु फिल्म को लॉन्च किया गया. इस फिल्म के निर्माण में कलाकार ललिता कुच्छल, सिंगर रविंद्र उपाध्याय, बाल कलाकार आराध्या ने कलाकार के रूप में मुख्य भूमिका निभाई है. इस फिल्म में संदेश दिया गया है, कि आजकल के बच्चे भी यातायात नियमों के प्रति अपने माता पिता से भी अधिक जागरूक हैं.

पढ़ें. कुछ भी कर ले गहलोत सरकार...निकाय चुनाव में जनता उखाड़ फेंकेगी : अरुण चतुर्वेदी

करीब 1 मिनट की इस लघु फिल्म के शुरुआत में एक दम्पति मोबाइल पर एक दूसरे से बातचीत करते हुए गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं. तब उनकी मासूम बच्ची अपनी मां को गाड़ी चलाते समय फोन पर बात नहीं करने की सलाह दे रही है. लेकिन फिर भी गाड़ी ड्राइव कर रही मां , मासूम की बात को इग्नोर करते हुए तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाती रहती है. तब एक मोड़ पर वाहनो की भिड़ंत हो जाती है. इस बीच डीसीपी ट्रेफिक राहुल प्रकाश आमजन से यातायात के नियमों की पालना करने की अपील करते हुए नजर आते हैं. जो बिना सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात और शराब के नशे में वाहन चलाने से हो रही दुर्घटना के बारे में जागरूक करते हैं. ऐसे में अब ये लघु फिल्म हर सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्मों से पहले पर्दे पर चलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details