राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किए 32 ब्लैक स्पॉट

राजधानी जयपुर में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 32 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए हैं. उन स्थानों की हर तरीके से स्टडी की जाएगी और वहां पर होने वाली खामियों को दूर किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.

Jaipur traffic police, Road accident in Jaipur
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किए 32 ब्लैक स्पॉट

By

Published : Sep 8, 2020, 8:34 PM IST

जयपुर.राजधानी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा 32 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. ऐसे स्थान जहां पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं और उसमें लोगों की जान जा रही है. उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के बाद उस स्थान की हर तरीके से स्टडी की जाती है और वहां पर जिस भी तरह की खामी होती है, उसमें सुधार किया जाता है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, जेडीए व अन्य विभाग संयुक्त रूप से काम करते हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चिन्हित किए 32 ब्लैक स्पॉट

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधू ने बताया कि राजधानी जयपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट में सुधार किया जा रहा है. ऐसे स्थान जहां पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं और उसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन स्थानों की रोड इंजीनियरिंग व अन्य तमाम पहलुओं की विस्तृत जांच अलग-अलग विभागों के जरिए की जाती है. उस स्थान पर जो भी समस्या पाई जाती है, उस समस्या का निवारण किया जाता है.

पढ़ें-जयपुर ट्रैफिक पुलिस का कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू

राजधानी जयपुर में गत दिनों में अनेक सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, जिसमें लोगों ने अपनी जान गवाई है. जिसे देखते हुए उन स्थानों की भी स्टडी की जा रही है और वहां पर जिस भी तरह की खामी पाई जाएगी. उन खामियों को दूर कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details