जयपुर.राजधानी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा 32 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. ऐसे स्थान जहां पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं और उसमें लोगों की जान जा रही है. उन स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने के बाद उस स्थान की हर तरीके से स्टडी की जाती है और वहां पर जिस भी तरह की खामी होती है, उसमें सुधार किया जाता है. इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, जेडीए व अन्य विभाग संयुक्त रूप से काम करते हैं.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधू ने बताया कि राजधानी जयपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ब्लैक स्पॉट में सुधार किया जा रहा है. ऐसे स्थान जहां पर सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं और उसमें लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन स्थानों की रोड इंजीनियरिंग व अन्य तमाम पहलुओं की विस्तृत जांच अलग-अलग विभागों के जरिए की जाती है. उस स्थान पर जो भी समस्या पाई जाती है, उस समस्या का निवारण किया जाता है.