राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने काटे 55 हजार से अधिक चालान

राजस्थान सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन के बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 अगस्त से नए एमवी एक्ट के तहत लोगों के चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
एमवी एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Oct 15, 2020, 2:34 PM IST

जयपुर.जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की ओर से 1 अगस्त से नए एमवी एक्ट के तहत चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से बढ़ी हुई जुर्माना राशि वसूली जा रही है. इसके साथ ही उन्हें यातायात नियमों की पालना करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं हाईवे पर तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ भी जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

एमवी एक्ट के तहत ट्रैफिक पुलिस ने काटे चालान

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जयपुर ट्रैफिक पुलिस 1 अगस्त से लेकर 14 अक्टूबर तक कुल 55 हजार 229 चालान काट चुके हैं. इसके साथ ही यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों से तकरीबन 7 करोड़ रुपये की जुर्माना राशि वसूली जा चुकी है.

वहीं जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहनों के शीशों पर रंगीन फिल्म चलाकर चलने वाले 2 हजार 71 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही नो एंट्री में वाहन चलाने पर 30, हेलमेट नहीं लगाने पर 3 हजार 648, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 1 हजार 716, नो पार्किंग में वाहन खड़े करने पर 14 हजार 992 चालान काटे जा रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर: जेडीए ने 8 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को किया विफल

साथ ही रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर 407, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर 148, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 745 चालान बनाए गए. वहीं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने पर 32 चालान काटे गए.

साथ ही तेज गति से वाहन चलाने पर 3 हजार 660, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 460 व विभिन्न धाराओं के तहत 27 हजार 320 चालान काटे गए हैं. इसके साथ ही हाईवे पर जयपुर ट्रैफिक पुलिस इंटरसेप्टर की ओर से भी ओवर स्पीडिंग के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details