राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के चलते सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी' - Traffic campaign

जयपुर में टैफिक पुलिस का यातायात को लेकर अभियान लगातार जारी है. इसके साथ ही राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों में भी काफी कमी आई है. वहीं, पुलिस भी तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

जयपुर की खबर, यातायात अभियान

By

Published : Sep 29, 2019, 7:38 PM IST

जयपुर. राजधानी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते सड़क हादसों में तो कमी आई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़े में भी काफी कमी दर्ज की गई है.

सड़क दुर्घटनाओं के आकड़ों में आई कमी

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि तेज गति में वाहन इंदौर आने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई है.

पढ़ें- राजस्थान में जाता हुआ मानसून बना आफत... कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

यहां जेएलएन मार्ग और टोंक रोड पर काफी हादसे घटित हो रहे थे, अब उन हादसों में काफी कमी देखने को मिली है. वहीं, अब सड़क पर चलते वक्त चालक भी यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं. इसके चलते चालान की संख्या में भी कमी आई है. डीसीपी राहुल प्रकाश ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details