जयपुर. राजधानी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के परिणाम स्वरूप सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते सड़क हादसों में तो कमी आई है. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़े में भी काफी कमी दर्ज की गई है.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि तेज गति में वाहन इंदौर आने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी दर्ज की गई है.